सिटी रिपोर्टर -!- रतलाम
साल में 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर देने के फरमान ने सरकारी छात्रावासों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। मात्र 725 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र 900 रुपए का सिलेंडर कैसे ले सकेंगे।
जिले में ऐसे कई आदिवासी छात्रावास हैं जहां ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं। गल्र्स होस्टल में तो विभाग की ओर से भोजन बनाकर दिया जाता है जबकि बालक छात्रावास में प्रत्येक विद्यार्थी अपना भोजन खुद बनाते हैं। पहले छात्रावास और विद्यार्थियों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर देने का प्रावधान था। नए आदेश में ऐसा नहीं है। ये मुद्दा मप्र अपाक्स के जिला अध्यक्ष बीएल हरोड़ के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया था। उन्होंने ज्ञापन देकर पूरी स्थिति समझाई थी। ज्ञापन देते वक्त डॉ. अभय ओहरी, जीआर दडिंग, सरस्वती धीमान, बबीता निगम, तारामति चौहान, पेंशन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आरसी चौहान, नंदराम खराड़ी, किरण यादव, सुंदर मुनिया आदि मौजूद थे।
साल में 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर देने के फरमान ने सरकारी छात्रावासों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। मात्र 725 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र 900 रुपए का सिलेंडर कैसे ले सकेंगे।
जिले में ऐसे कई आदिवासी छात्रावास हैं जहां ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं। गल्र्स होस्टल में तो विभाग की ओर से भोजन बनाकर दिया जाता है जबकि बालक छात्रावास में प्रत्येक विद्यार्थी अपना भोजन खुद बनाते हैं। पहले छात्रावास और विद्यार्थियों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर देने का प्रावधान था। नए आदेश में ऐसा नहीं है। ये मुद्दा मप्र अपाक्स के जिला अध्यक्ष बीएल हरोड़ के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया था। उन्होंने ज्ञापन देकर पूरी स्थिति समझाई थी। ज्ञापन देते वक्त डॉ. अभय ओहरी, जीआर दडिंग, सरस्वती धीमान, बबीता निगम, तारामति चौहान, पेंशन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आरसी चौहान, नंदराम खराड़ी, किरण यादव, सुंदर मुनिया आदि मौजूद थे।
Post A Comment: