पेट्रोल पम्पों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाए ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर

Share it:


सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकारियों को बधाई दी है और कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। श्री डामोर ने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों पर माॅस्क रखे और बिना माॅस्क लगाए उपभोक्ता दुकान पर आते हैं तो उन्हें राशि लेकर माॅस्क प्रदाय करे। इसी तरह पेट्रोल पम्पों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाए ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। माॅस्क का उपयोग करने वालो को ही डीजल, पेट्रोल प्रदाय करने के लिए कहा गया है। एक अपै्रल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाने का कार्य आरम्भ हो गया है। इस आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवाया जाए। श्री डामोर ने टीकाकरण कार्य का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाकर आम जनता को जागरूक किया जावे।

1 अपै्रल 2021। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक गुरूवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने बैठक के प्रारम्भ में होली तथा रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हम सभी को सतर्कता तथा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। श्री सिंह ने कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को टीके लगाए जा रहे हैं।
श्री सिंह ने अवगत कराया कि जिले में स्वयं सहायता समूह द्वारा 30 हजार माॅस्क तैयार किए गए हैं। इन माॅस्को का निर्धारित दर पर विक्रय किया जावेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले के चिन्ह बनाए और उपभोक्ताओं को माॅस्क लगाने के लिए प्ररित करे। दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर पहली बार 500 रूपये तथा दूसरी बार नियमों का उल्लघंन करने पर 1000 रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने भी बैठक को सम्बोधित किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपाल सिंह ठाकुर ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिले में टीकाकरण के लिए 99 सेंटर स्थापित किए गए है।

इस बैठक में विधायक झाबुआ , विधायक पेटलावद , नगरपालिका अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती मन्नू डोडियार, अन्य विभागों के अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

इस बैठक में समिति के सदस्यों ने आवश्यक सुझाव भी रखे।
Share it:

Post A Comment: