कांग्रेसी कर्मचारी फिर अपनी ताकत लगाकर पद पर हुए काबिज

Share it:

भाजपा कर्मचारी हाथ मलते रह गए
आज भी भाजपा पर हावी है कांग्रेसी कर्मचारी जोड़-तोड़ में हुए माहिर
झाबुआ। आज फिर एक बार राणापुर ब्लॉक का किस्सा सामने आया है जिसमें कांग्रेसी कर्मचारी फिर अपनी जोड़ तोड लगा कर के कुर्सी हथियाने में माहिर नजर आए। और भाजपाई कर्मचारी हाथ मलते रह गए। सुनने में तो यहां तक आता है कि कांग्रेश कार्यकाल में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को गांव-गांव स्कूल-स्कूल में लेकर साइकिल बटवा ने में माहिर राकेश सोनी काफी चर्चित रहे थे। जबकि सोमसिंह भूरिया बीजेपी शासनकाल में काबिज हुआ था और बिईओ की कुर्सी पर काबिज हुए थे लेकिन राकेश सोनी ने उन्हें कांग्रेशी मानसिकता का कर्मचारी बताकर शाम दंड भेद कर जिले से बाहर का रास्ता दिखाने में राकेश सोनी ने संभाग से बाहर का रास्ता दिखाने में महारत हासिल की थी। और पुनः मंसूबे में सफल हुए और इसी कड़ी में आज उन्होंने राणापुर सीईओ की कुर्सी हथियाने में महारत हासिल कर ली। वही कांग्रेसी कर्मचारी ने एड़ी चोटी का जोर लगा कर के कुर्सी हथियाने आज भी लगे हुए हैं। इस कुर्सी के पीछे भाजपा के कर्मचारी भी लगे हुए थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगते हाथ मलते ही रह गए। बताते हैं कि राकेश सोनी जो कि बीईओ कुर्सी हथियाई है उन्हीं के कर्मचारी बताते हैं कि वह मंजे मन जाए खिलाड़ी हैं। जब चाहे तब किसी को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.?
क्या चारों तरफ से मालामाल है राकेश सोनी.?
नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान पर उन्हीं के कर्मचारियों ने जो माला पहनाकर बीईओ बनने का स्वागत कर रहे थे उन्होंने ही बताया कि राकेश सोनी चारों तरफ से तीन से चार प्रभार लेकर के बैठे हैं पहला ढेकल संकुल प्रभारी झाबुआ, दूसरा सेमलिया बड़ा, और भी कोई से पद पर का बीज है और आज फिर उन्होंने बिईओ का पद हथियाने में महारत हासिल कर ली है जिससे लगता है कि राकेश सोनी के हाथों में सोने का घड़ा हाथ लग गया है जिधर हाथ डाले उधर सोना ही सोना नजर आ रहा है.?
सभी विभागों पर कांग्रेश कर्मचारी है हावी
बीजेपी सत्ता में आते हुए भी उन्हीं के कर्मचारी अपना प्रभाव किसी भी विभाग में नहीं दिखा पा रहे हैं और कांग्रेस कर्मचारी अपना पद हथियाने में हर विभाग में सफल हो रहे हैं इससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि बीजेपी कर्मचारी पर कांग्रेश कर्मचारी आज भी सत्ता में नहीं होते हुए भी हावी नजर आ रहे हैं।
Share it:

Post A Comment: