बिग बॉस 7 के घर के अंदर से अपनी लव-स्टोरी शुरू करने वाले अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी हाल ही में दुबई में एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखे गए थे। इन लव-बर्ड्स की कई तस्वीरें भी मीडिया में आई थीं। अब खबर आ रही है कि ये दोनों अपने अफेयर को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि तनिषा की मां तनुजा भी अरमान को लेकर काफी कंफर्टबल हैं और उन्हें इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। अरमान का परिवार भी तनिषा को अपनी बहू स्वीकारने के लिए राजी है और वो तनिषा से काफी इंप्रेस भी हैं। वैसे बिग बॉस के घर में इनके बीच कितनी तगड़ी केमेस्ट्री थी, वो तो सबने देखा था। अब देखना ये है कि कितनी जल्दी इस बात की एनाउंसमेंट की जाती है और कब सगाई होती है।
Post A Comment: