गूगल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, अब दुनिया के किसी भी कोने से देखिए ताजमहल

Share it:

ताज महल के कोने-कोने को निहारना है तो इसके लिए अब आपको आगरा जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।गूगल के स्ट्रीटव्यू के जरिए आप अपने डेस्कटॉप पर ही ताज महल के अलावा भारत की 30 ऐतिहासिक स्मारकों के चप्पे-चप्पे तक पहुंच सकते हैं। भारत की ऐतिहासिक जगहों को गूगल ने अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए पूरी दुनिया के करीब पहुंचाने का कारनामा कर दिखाया है। 
आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के साथ मिलकर गूगल ने भारत के ऐतिहासिक जगहों की 360 डिग्री ऑनलाइन इमेजरी मुहैया कराने का एलान किया है। गूगल ने ऐसी ही 100 स्मारकों को ऑनलाइन दिखाने का बीड़ा उठाया है, जिसमें से 30 को वीरवार से ऑनलाइन देखा भी जा सकता है। 
गूगल की इस तकनीक के जरिए देश-विदेश में बैठे लोग भी भारत की अनमोल धरोहर को निहार सकेंगे। गूगल ने फिलहाल ताज महल, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, कुतुब मिनार और आगरा के किले को गूगल मैप्स और गूगल कल्चरल इंस्टीट्यूट पर रिलीज किया है। 
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

विदेश

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

उन्नत कृषि के गुर सीखने कृषक दल दो देशों की यात्रा पर रवाना

उन्नत कृषि के गुर सीखने कृषक दल दो देशों की यात्रा पर रवाना झाबुआ जिले के सजेली नानियासाथ एवं रायपुरिया गांव के 

www.pradeshikjansamachar.com