बिना आधार कार्ड के मिलेगा LPG सिलेंडर, सप्ताह भर में जारी हो जाएगा आदेश

Share it:
बिना आधार कार्ड के मिलेगा LPG सिलेंडर, सप्ताह भर में जारी हो जाएगा आदेश
आज सरकार की तरफ से लोगों के लिए एक राहत भरा फैसला आया है। अब एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि एलपीजी गैस सिलेंडर से आधार अकाउंट को अलग किया जा रहा है, और एक सप्ताह के भीतर ही इसका आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।
मोइली बोले कि जहां तक डारेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) की बात है, तो कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है कि आधार अकाउंट को एलपीजी गैस सिलेंडर से अगल किया जाए। उन्होंने कहा कि DBT प्रोग्राम में बैंक से जुड़ी कुछ परेशानियां देखने को मिल रही हैं। इसके तहत उपभोक्ता को हर सिलेंडर पर 435 रुपए दिए जा रहे थे, जो पर्याप्त नहीं है। उनका कहना था कि यह सब्सिडी अब बढ़कर 700 रुपए हो गई है
उन्होंने कहा कि सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत नहीं बढ़ाई है। DBT के तहत लगभग 4.86 करोड़ अकाउंट बन चुके हैं और लगभग 2.06 करोड़ हाउसहोल्ड्स ने सब्सिडी वाले सिलेंडर रिसीव भी कर लिए हैं।
Share it:

व्यापार

Post A Comment: