झाबुआ 22 फरवरी। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की नामावली मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को उपलब्ध कराई जाना है। इस संबंध मे आज 22 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे झाबुआ जिले की राजनैतिक दलो के साथ।मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे झाबुआ जिले के 973 मतदान केंद्रों से 8 केंद्र बढ़ाए गए, 193 झाबुआ के 2, 194 थांदला के 2 ओर 195 पेटलावद के 4 सहित जिले के 981 मतदान केंद्र हो गए है। वंही ज़िले में 13,834 मतदाता ने जुड़े है जिसमे 193 झाबुआ में 3,349, 194 थांदला में 4,481 ओर 195 पेटलावद में 6,004 मतदाता नए जुड़े नए मतदाता सहित जिले में कुल 7,61,355 मतदाता हो गए है।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन हुआ ज़िले में 8 नये मतदान केंद्र ओर 13,834 नये मतदाता जुड़े
झाबुआ 22 फरवरी। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की नामावली मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को उपलब्ध कराई जाना है। इस संबंध मे आज 22 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे झाबुआ जिले की राजनैतिक दलो के साथ।मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे झाबुआ जिले के 973 मतदान केंद्रों से 8 केंद्र बढ़ाए गए, 193 झाबुआ के 2, 194 थांदला के 2 ओर 195 पेटलावद के 4 सहित जिले के 981 मतदान केंद्र हो गए है। वंही ज़िले में 13,834 मतदाता ने जुड़े है जिसमे 193 झाबुआ में 3,349, 194 थांदला में 4,481 ओर 195 पेटलावद में 6,004 मतदाता नए जुड़े नए मतदाता सहित जिले में कुल 7,61,355 मतदाता हो गए है।
Post A Comment: