मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने अमित को बनाया मालिक

Share it:



प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के अमित द्विवेदी मेघनगर रहते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से अपना रोजगार शुरू किया साथ ही अन्य बेरोगारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए अपनी सीमेंट पाईप निर्माण ईकाई का मालिक बन गया। अमित ने बातचीत के दौरान बताया कि वह निम्न मध्यम परिवार का सदस्य है। 

उसके पिता शासकीय सेवक है। मेरे संयुक्त परिवार मे माता पिता, पत्नी, 2 पुत्रियां एवं 1 पुत्र के साथ लगभग 8 सदस्य रहते है। बीकाॅम तक पढाई कर अमित पिछले 4-5 वर्ष से सिविल वर्क के छोटे-छोटे कार्य अपनी स्वयं की पूंजी से संचालित करता था। एक दिन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा उन्हे अमित को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने का मार्गदर्शन मिला। पूर्व से निश्चित अपने सीमेंट आर्टिकल्स निर्माण ईकाई जो कि पूंजी के अभाव मे स्थापित नही हो पा रही थी। अपनी इस परियोजना तैयार कर अमित प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा मेघनगर से चर्चा की ओर उनकी सहमति से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत आॅनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ ने इस आवेदन पत्र को नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मेघनगर की ओर अग्रेषित किया गया। बैंक द्वारा स्वीकार कर लिया गया। जिससे अमित ने स्वयं का सीमेंट आर्टिकल्स जिसमे ह्यूम पाईप 300 एमएम से 1200 एमएम, पेपर ब्लाक, फ्लाई ऐश ब्रिक्स आदि का निर्माण प्रारंभ कर दिया। जिससे उनकी मासिक आय 25 से 30 हजार रूपये होती है। वह वर्तमान मे अपने उद्यम व्यवसाय के सफल संचालन के साथ 15-20 व्यक्तियो को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। बैंक की किश्ते अद्यतन स्थिति मे समय पर अदा कर रहे है। इसके साथ ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने के साथ स्वावलंबी जीवन जी रहे है। इस योजना से अमित ओर अमित का परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। अमित ने शासन की इस योजना के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share it:

झाबुआ

Post A Comment: