चीन के सैनिक 20 जुलाई को फिर लद्दाख के चुमार इलाके में घुस

Share it:
लेह/नई दिल्ली. एक तरफ देश आज करगिल जीत की 14 वीं वर्षगांठ मना रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन की नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है।  चीन के सैनिक 20 जुलाई को फिर लद्दाख के चुमार इलाके में घुस आए। इस बार भारतीय सैनिक सतर्क थे। उन्होंने चीनियों को तत्काल खदेडऩा शुरू किया। पहले तो चीनी सैनिकों ने कहा कि यह उनका इलाका है। वे पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के निर्देश पर यहां फोटो खींचने आए हैं। लेकिन भारतीय सैनिकों के कड़क रवैये को देख उनकी आक्रामक शैली अचानक बदल गई। Image
 
उन्होंने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि उनका भोजन खत्म हो गया है कुछ खाने को दे दो। भारतीय सैनिकों के पास उस वक्त खाने का सामान नहीं था। सिर्फ जूस था। उन्होंने दया करके चीनी सैनिकों को जूस पिलाया। उसके बाद चीनी सैनिक लौट गए।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

देश

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

हर तीन लोकसभा सीट पर खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज

     सुपर स्पेशलिटी &

www.pradeshikjansamachar.com