छोटे तालाब के कारण लोगों का जीवन संकट मंें

Share it:
झाबुआ- (निप्र) शहर मंे पिछले 2 दिनों से लगातार बारीश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नीचले मैं शहर का मुख्य हिस्सा रोहीदास मार्ग, अमन काॅलोनी, लक्ष्मीबाई मार्ग, सिद्धेश्वर काॅलोनी, बस स्टेण्ड क्षेत्र मंे लगभग 4000 लोगों का जीवन छोटे तालाब के कारण संकट मंें आ गया है परन्तु प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही छोटे तालाब के अंदर लगा बिजली का ट्रासफार्मर को पानी छूने की कगार पर पहुंच गया है। अगर ट्रासफार्मर में कोई फाल्ट होता है तो छोटे तालाब मंे करंट फैलने का खतरा मंडरा रहा है। छोटे तालाब के एक छोर पर अवैध अतिक्रमण करर्ताओं ने तालाब की पाल को खोद-खोद कर अवैध अतिक्रमण करके तालाब की पाल को कमजारे कर दिया है। जिससे शहर को ओर खतरा बढ़ गया है। वही छोटे तालाब के नीचले हिस्से मंे रहवासी मुकेश जैन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मकान के फर्श पर कही भी एक किल भी ढोंकी जाती है तो पानी की आवक शुरू हो जाती है जो खतरे का आभास करवा रही है। वही दोनों तालाब (बडा तालाब व छोटे तालाब) के किनारे के रहवासियों ने अवैध कब्जे के साथ-साथ सैफ्टी टैंक का निकास द्वारा भी तालाब मंे छोड दिया जिससे दोनों तालाबों का पानी भी दूषित हो रहा है। वही छोटे तालाब का ओवर फ्लो का निकास द्वारा भी छोटा होने से भी खतरे का संकेत दे रहा है।तालाबों के आसपास हो रहे अतिक्रमण कर्ताओं को प्रशासन हमेशा नजर अंदाज करता जा रहा है। आने वाले समय मंे यह प्रशासन की कमजोरी से शहर जन-धन की हानी का खामियाजा भुगतना पड सकता है। शहर मंे लगातार हो रही बारिश की वजह से काम काज बिलकुल ठप हो गया है। खासी परेशानी उन लोगों को हुई जिन्हें आज कमा कर आज ही खाना है उनको दो जुन की रोटी भी नसीब नहीं हुई, शहर मैं कई जगहो पर पानी सड़को पर भर जाने के बावजूद भी फूटकर विक्रेताओं ने अपनी रोजी रोटी के लिए भी कुछ व्यापारी पानी मैं मशक्कत करते दिखे।



दुबले को दो आषाढ़ -
वही शहर की सड़के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहले से थी परंतु लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़को की हालत बद से बत्र हो गई है। लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वही दो पहिया व चार पहिया वाहनो के खराब सड़को की वजह से टायर पंचर व टूट फूट आम बात हो गई हे। खराब सड़को की वजह से दुर्घटनाओं मंे इजाफा हो रहा है। इसएलि कहा गया है कि एक मुसिबत गई नहीं औश्र दूसरी मुसिबत आ गई।





Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: