संमेकित छात्रवृत्ति योजना के संबंध में बैठक संपन्न

Share it:
झाबुआ 18 सितम्बर 13/समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन अंतर्गत कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए राज्य षासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं ओर उनके अवयवों की भिन्नता को दूर करने एवं सरलीकृत और पारदर्षी व्यवस्था बनाते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विधान सभा में संकल्प 2010 अंतर्गत संकल्प क्र. 37-समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम पारित किया गया था। जिसके क्रम में राज्य षासन के विभिन्न विभागों की 30 प्रकार की छात्रवृति योजनाओं के मूल स्वरूप, छात्रवृति की दरों और पात्रता के मापदण्ड में परिवर्तन नहीं करते हुए केवल विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के रूप में लागू किया जाना है। उक्त योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदेष के समस्त षासकीय/अषासकीय विद्यालयों में दर्ज छात्र/छात्राओं का नामांकन निषक्त बच्चों एवं षाला से बाहर बच्चों का चिन्हाकन संबंधी जानकारियों एवं स्कूल षिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की सरलीकृत त्रृटिहीन एवं पारदर्षी व्यवस्था के लिए भी किया जा सकेगा।
समेकित छात्रवृत्ति योजना के लिये एन.आई.सी. एवं समग्र समाजिक सुरक्षा मिषन द्वारा साॅफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न स्तरों पर सम्पन्न किये जाने वाले समस्त कार्यो के लिए समितियां गठित की गई है।
बैठक कैथोलिक मिषन स्कूल हिन्दी मिडियम के सभाकक्ष में आज 18 सितम्बर को संपन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, जिला षिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य एवं षासकीय अषासकीय षैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन द्वारा विकसित सांफ्टवेयर में इन्ट्री करने संबंधी प्रषिक्षण दिया।

Share it:

झाबुआ

Post A Comment: