ये गलती सामने आई तो बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन

Share it:
बुरहानपुर. आपके पास किसी भी गैस कंपनी का कनेक्शन हो और उसमें नाम-पता गलत लिखाया गया है तो संबंधित गैस एजेंसी जाकर इसे तुरंत चेंज करवा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका गैस कनेक्शन बंद हो सकता है। इसको लेकर गैस कंपनियां उपभोक्ताओं के सही नाम और पते की जांच कराने के लिए गुपचुप सर्वे करवा रही हैं।
सर्वे में किसी उपभोक्ता के नाम-पते में अंतर पाया जाता है तो उसका गैस कनेक्शन तत्काल बंद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता गैस एजेंसी जाकर जब तक केवायसी फार्म नहीं भरेंगे तब तक उनका गैस कनेक्शन चालू नहीं होगा। एक ही घर में रहने वाले कई परिवार अब अलग-अलग किचन के आधार पर सब्सिडी वाला सिलेंडर ले सकेंगे।गैस कंपनियां करवा रहीं सर्वे, सामने आई ये गलती तो बंद हो जाएगा कनेक्शन
इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग किचन का फिजिकल वेरीफिकेशन करवाना जरूरी होगा। इसी तरह होस्टल में रहने वाले छात्र, जेल, मिड डे मील के लिए भी सालभर में सब्सिडी वाले 9 सिलेंडर लिए जा सकते हैं। इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए में खरीदना होगा।गैस कंपनी द्वारा कराए सर्वे में होगा गलत नामों का खुलासा आपके पास जिस नाम से गैस कनेक्शन है, उसी नाम से यदि आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ नहीं है तो परेशानी उठाना पड़ेगी। नाम, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ मेल नहीं खाने पर गैस कनेक्शन बंद हो सकता है। गैस कंपनियों द्वारा कराए सर्वे के दौरान एड्रेस गलत पाया जाने पर तत्काल गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं ने अपने नाम के गैस कनेक्शन और पासबुक दूसरे व्यक्ति को दे दी है, उन्हें सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को भी गैस एजेंसी जाकर नाम-पता चेंज करवाना होगा।                             सब्सिडी में 496 रुपए का सिलेंडर
-सभी गैस उपभोक्ताओं को कुकिंग गैस में सब्सिडी का फायदा सीधे गैस एजेंसी से नहीं बल्कि एक महीने बाद बैंक के थ्रू दिया जाएगा।
-31 दिसंबर के बाद सभी उपभोक्ताओं को 1031 रुपए चुकाने पर ही सब्सिडी वाला सिलेंडर दिया जाएगा।
-गैस एजेंसी से इससे कम का बिल नहीं निकलेगा।
-फिलहाल सब्सिडी वाला सिलेंडर 496 रुपए का है।
-बैंक से गैस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द गैस एजेंसी पर जाकर केवायसी फार्म
भरना होगा।
-इसमें आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर की फोटोकॉपी जमा करवाना होगा।

Share it:

समाचार

MP

Post A Comment: