दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 33वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बुधवार को मोल-भाव व सेल की बहार है। मेले के अंतिम दिन दुकानदारों ने ड्राइफ्रूट, कंबल, जूते, परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक समेत कई आइटमों पर छूट बढ़ाकर 50 से 60 प्रतिशत तक कर दिया है। हॉल संख्या-18 में रेनबेक्सी के स्टाल पर कंपनी प्रचार के लिए वोलिनी, रिवाइटल मुफ्त में बांट रही है। अफगानिस्तान से आए ड्राइफ्रूट वाले भी 30 से 40 प्रतिशत तक छूट देना शुरू कर दिया है। अगर आप मोल-तोल में परफैक्ट हैं तो मेले के अंतिम दिन आप एलसीडी टीवी से लेकर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, कूकर, आयरन प्रेस, किचन वेयर तक भारी डिस्काउंट में जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। हॉल संख्या 14 और सरस में पावरसेवर, चूहे, कॉकरोच भगाने वाली हर्बल दवाइयां बेचने वाले दुकानदारों ने बाकायदा सेल का बोर्ड टांग दिया है।
ट्रेड फेयर का अंतिम दिन आज, कई दुकानों पर 50 से 60 फीसदी की छूट
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 33वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बुधवार को मोल-भाव व सेल की बहार है। मेले के अंतिम दिन दुकानदारों ने ड्राइफ्रूट, कंबल, जूते, परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक समेत कई आइटमों पर छूट बढ़ाकर 50 से 60 प्रतिशत तक कर दिया है। हॉल संख्या-18 में रेनबेक्सी के स्टाल पर कंपनी प्रचार के लिए वोलिनी, रिवाइटल मुफ्त में बांट रही है। अफगानिस्तान से आए ड्राइफ्रूट वाले भी 30 से 40 प्रतिशत तक छूट देना शुरू कर दिया है। अगर आप मोल-तोल में परफैक्ट हैं तो मेले के अंतिम दिन आप एलसीडी टीवी से लेकर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, कूकर, आयरन प्रेस, किचन वेयर तक भारी डिस्काउंट में जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। हॉल संख्या 14 और सरस में पावरसेवर, चूहे, कॉकरोच भगाने वाली हर्बल दवाइयां बेचने वाले दुकानदारों ने बाकायदा सेल का बोर्ड टांग दिया है।
Post A Comment: