गुत्थी' की शैतानियों को मिस करेंगे

Share it:
'गुत्थी' की शैतानियों को मिस करेंगे आप, जानिए लाइफ से जुड़े 9 राज
घर घर में लोकप्रिय हो चुकी ‘गुत्थी’ अब ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नहीं दिखेगी।
हालांकि पिछले कुछ समय से सुनील ग्रोवर के शो को छोड़ने और कपिल शर्मा से मतभेदों की खबर मीडिया में चर्चा में थी, मगर सुनील ने अपने मित्र कपिल से किसी भी तरह का मतभेद होने से इंकार किया है।
वहीं सुनील ने यह भी बताया कि शो के साथ उनका कांट्रैक्ट खत्म होने और कुछ अन्य कमिटमेंट्स के चलते ही अब वह शो से अलग हो रहे हैं।
'गुत्थी' की शैतानियों को मिस करेंगे आप, जानिए लाइफ से जुड़े 9 राज
सुनील ग्रोवर का जन्म डबवाली (हरियाणा) में एक पंजाबी-हिंदू परिवार में हुआ था। गुरु नानक कॉलेज से बी.कॉम करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली। फ़िल्म ‘ज़िला गाज़ियाबाद’ में उन्होंने फकीरा का किरदार निभाया था। सुनील ग्रोवर का जन्म डबवाली (हरियाणा) में एक पंजाबी-हिंदू परिवार में हुआ था। गुरु नानक कॉलेज से बी.कॉम करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली। फ़िल्म ‘ज़िला गाज़ियाबाद’ में उन्होंने फकीरा का किरदार निभाया था। अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत उन्होंने कलर्स चैनल के ‘देख वीडियो देख’ शो को होस्ट करके की। इसके अलावा उन्होंने फिल्मी चैनल के शो ‘चला लल्लन  हीरो बनने’में मूवी जॉकी और स्टार वन के ‘हंस बलिए’ में भी काम किया।'गुत्थी' की शैतानियों को मिस करेंगे आप, जानिए लाइफ से जुड़े 9 राज
भारत के पहले मूक शो ‘गुटर गूं’ में भी सुनील ने काम किया है।
एक टीवी शो पर एक बार हेमा मालिनी की फरमाइश पर सुनील ने धर्मेंद्र की मिमिक्री भी की थी जिसके लिए हेमा ने उनकी बहुत तारीफ भी कि थी।
मिमिक्री की बदौलत भले ही उन्होंने ढेरों फैंस बना लिए हों मगर अपने शुरुआती दिनों में अपनी इस प्रतिभा से वो खुद अंजान थे।
उन्हें ये समझ में ही नहीं आता था कि अपने परिवार के किसी सदस्य या स्कूल प्रिंसिपल की मिमिक्री करने पर लोग इतना हंसने क्यों लगते थे।
बाद में उनकी उसी प्रतिभा ने उन्हें खूब काम दिलाया। आज सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी घर घर में जाना पहचाना नाम है।
रेडियो मिर्ची की खास सीरीज़ ‘हंसी के फुहारे’ में सुदर्शन उर्फ सुड़ के किरदार में सुनील न केवल लोकप्रिय हुए बल्कि अपनी इस शानदार वॉइस-ओवर परफॉर्मेंस के लिए रापा अवार्ड भी जीता
'गुत्थी' की शैतानियों को मिस करेंगे आप, जानिए लाइफ से जुड़े 9 राज
एक टीवी शो पर एक बार हेमा मालिनी की फरमाइश पर सुनील ने धर्मेंद्र की मिमिक्री भी की थी जिसके लिए हेमा ने उनकी बहुत तारीफ भी कि थी।
मिमिक्री की बदौलत भले ही उन्होंने ढेरों फैंस बना लिए हों मगर अपने शुरुआती दिनों में अपनी इस प्रतिभा से वो खुद अंजान थे।
उन्हें ये समझ में ही नहीं आता था कि अपने परिवार के किसी सदस्य या स्कूल प्रिंसिपल की मिमिक्री करने पर लोग इतना हंसने क्यों लगते थे।
बाद में उनकी उसी प्रतिभा ने उन्हें खूब काम दिलाया। आज सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी घर घर में जाना पहचाना नाम है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

बॉलीवुड

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

पुलिस डायरी

सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित :ः         प्रभारी-पुलिस अधीक्षक, जिला झाबु

www.pradeshikjansamachar.com