खराब सड़क से मुख्यमंत्री निकले तो दो इंजीनियर समेत तीन सस्पेंड

Share it:
विदिशा. घटिया सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित तीन को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा और ग्यारसपुर तहसील के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर थे। इस दौरान उनका ध्यान सड़कों की जर्जर हालत पर गया। मढ़ीपुर गांव से अंबार जाने वाली सड़क देख कर मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उनके दौरे को देखते हुए एक दिन पहले ही आनन-फानन में बनाई गई इस सड़क का लेवल सही नहीं रखा गया था। साथ ही जगह-जगह से सीमेंट-कांक्रीट भी उखड़ रही थी।
मुख्यमंत्री ने मौके से ही लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव केके सिंह को फोन लगाकर संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके बाद पीएस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओ दिनेश बरेले और सब इंजीनियर डीके साहू को सस्पेंड कर दिया।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

विदिशा

Post A Comment:

Also Read

जनसमस्या से संबंधित आवेदनो की हुई आॅनलाइन इन्ट्री

जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड झाबुआ 2 दिसम्बर 14/आज 2 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्य

www.pradeshikjansamachar.com