बी.एल.ओ आयोग द्वारा निर्धारित बैनर लगाये संभागीय स्वीप प्रभारी श्री पंडित ने जिले के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया

Share it:
झाबुआ, 12 मार्च 14/बी.एल.ओ.के लिए आयोग द्वारा बैनर का प्रारूप निर्धारित किया गया है, जिस पर बी.एल.ओ का नाम, मोबाइल नम्बर, मतदान केन्द्र का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्रदर्शित की जाती है। बी.एल.ओ जहाॅ बैठतें है अपने मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर अवश्य लगाये। अपने मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश संभागीय स्वीप प्रभारी प्रोफेसर पवन पण्डित ने मतदान के्रन्द्रो के निरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ को दिये। 
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय स्वीप प्लान प्रभारी प्रोफेसर पवन पंडित ने आज 12 मार्च को झाबुआ जिले के झाबुआ शहर कल्याणपुरा, खैरमाल, एवं मोहनकोट के ऐसे मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया जिन मतदान केन्द्रो पर लोकसभा निर्वाचन 2009 में मतदान का प्रतिशत कम था। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment:

Also Read

प्रधानमंत्री के भाबरा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष आज लेंगे विधानसभावार बैठक

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आजादी के 70वें वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार ने देशव्यापी कार्यक्

www.pradeshikjansamachar.com