मध्यान्ह भोजन घोटाले में फरार 01 आरोपी गिरफतार

Share it:
झाबुआ प्रभारी-पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री आर0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता कालिया सेहलोत, निवासी पिपलोदा बड़ा का होकर थाना पेटलावद के प्रकरण क्रमांक 297/2014, धारा 420 भादवि, जो कि मध्यान्ह भोजन घोटाले के तारतम्य में पंजीबद्ध हुआ है, में फरार चल रहा था, उक्त अपराध में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 कैलाशसिंह, प्र0आर0 शशांक दूबे, आर. रमेश, आर. तानसिंह द्वारा दबिश देकर गिरफतार किया गया।
    प्रभारी-पुलिस अधीक्षक श्री आर0पी0सिंह ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

MP

Post A Comment:

Also Read

उन्नत कृषि के गुर सीखने कृषक दल दो देशों की यात्रा पर रवाना

उन्नत कृषि के गुर सीखने कृषक दल दो देशों की यात्रा पर रवाना झाबुआ जिले के सजेली नानियासाथ एवं रायपुरिया गांव के 

www.pradeshikjansamachar.com