10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं

Share it:

महिलाओं को इम्प्रेस कैसे किया जाए
लाइफस्टाइल डेस्क: आज की महिला को इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं, क्योंकि वो स्मार्ट है,  सेंसिबल है और अपने फैसले भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि दिमाग से लेती है। ऐसी महिलाओं की पुरुषों के मामले में च्वॉइस भी बिल्कुल अलग होती है। इन्हें दिखावा करने वाले पुरुष तो बिल्कुल नहीं पसंद। आज हम आपको 10 ऐसे तरह के पुरुषों के बारे में बताएंगे, जिनसे महिलाएं अट्रैक्ट नहीं होतीं।
1.शायद आप परफेक्ट नहीं हैं !
कई बार महिलओं को आप अट्रैक्टिव नहीं लगते। ये ज़रूरी नहीं कि गुड लुक, परफेक्ट पर्सनैलिटी, अच्छे विचारों और मैनर वाले पुरुष महिलाओं को पसंद आ ही जाते हैं। हर इंसान में कोई न कोई कमी होती है और वही कमी सामने आने लगती है, जब आप उन पर ध्यान नहीं देते। आज के समय में कोई भी वुमन अपने पार्टनर को लेकर भ्रम या किसी भी बंधन में बंधकर नहीं रहना चाहती। आपने यह सुना भी होगा कि महिलाओं को अच्छे और सच्चे लोग ज़्यादा पसंद आते हैं।अपनी परफेक्टनेस को बनाए रखने के लिए उसमें अच्छी चीज़ें एड करें और यह नहीं कि अपनी पर्सनैलिटी के बारे में सबको बताते फिरें।
हर बात में हामी भरना !
आप सोचते होंगे कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड की सारी बातों में हामी भरता हूं, फिर भी वो मुझसे खफा-खफा सी रहती है। अगर आपको लगता है कि हामी भरने से आप परफेक्ट बन जाएंगे तो आप गलत हैं। महिलाओं को ऐसे लड़के कम पसंद आते हैं, जो सारे दिन हां-हां करते हुए उनके आस-पास घूमते रहें। रिलेशन में गुलामी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति इज्जत होनी चाहिए, ताकि वो एक-दूसरे की बात को तवज्जो दे सकें।
शेखी न बघारें  !
आपकी पर्सनैलिटी में कोई कमी नहीं है, लेकिन इस बात को लेकर आप खुद को लेकर ओवर रिएक्ट करते हैं। किसी को भी शेखी बघारने वाले लोग पसंद नहीं आते। दरअसल, महिलाओं से जब इस बारे में बात की गई, तो सभी ने इस को बताया कि ज़्यादातर लड़के खुद को लेकर ओवर रिएक्ट करते हैं। ऐसा लड़कों के साथ पहली डेट पर होता है। अगर आपको भी ऐसी आदत है, तो आप इस आदत को बदल लीजिए।
पसीने की स्मेल आना !
अगर आपको लगता है कि पसीना ही तो है, तो आप अपने किसी महिला फ्रेंड से पूछ सकते हैं कि उनको कैसा लगता है, जब आपके पसीने की बदबू उन तक जाती है। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है, तो हार्ड परफ्यूम लगा सकते हैं। पसीने की स्मेल के साथ-साथ जूते और सॉक्स का भी ध्यान रखें। बॉडी से किसी भी तरह की स्मेल आने से आपकी पर्सनैलिटी का गलत असर पड़ता है। किसी के साथ डेट पर जाने से पहले इन चीज़ों का विशेष ध्यान रखें10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
क्या मुझे बात करनी चाहिेए ?
आप कॉन्फिडेंट हैं, स्मार्ट हैं, लेकिन महिलाओं से बात करने में आप नर्वस हो जाते हैं। आपको डर लगता है कि कहीं आप कुछ गलत न बोल दें, जिससे सामने वाले को बुरा लग जाए। शांत रहना और डर कर शांत रहना, दोनों अलग चीजें हैं। किसी भी महिला को नर्वस या डरे हुए इंसान पसंद नहीं आते। कई बार लड़कियों से बात करते वक्त लड़कों की ज़ुबान लड़खडाने लगती है। इसी डर से लड़के बात नहीं करते। अगर आप किसी डर से बात नहीं करेंगे तो आप एक-दूसरे को कैसे जानेंगे?10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
पहली मुलाकात में नज़दीकियां बढ़ाना !
कई बार स्मार्ट और ओपन माइंडेड बनने के चक्कर में आप लिमिट भूल जाते हैं और लड़की के काफी करीब आ जाते हैं। अपने पार्टनर की केयर करना अच्छी बात है, लेकिन वो सही इंटेंशन से होनी चाहिए। नज़दीकी का ज़रा भी गलत फ़ायदा उठाना चाहेंगे, तो लड़की को ये भांपते जरा भी देर नहीं लगेगी। ये ठीक है कि आप पार्टनर को प्यार और स्पेशल फील कराना चाहते हैं, लेकिन  इस बात का भी ध्यान रखें कि जो आप कर रहे हैं, वो सही मैनर्स के साथ हो। साथ ही, आपके पार्टनर को भी कोई दिक्कत न हो। 10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
इधर-उधर देखना !
ज़्यादातर लड़कों की आदत होती है कि बैठे किसी के साथ होंगे और देख किसी दूसरी लड़की को रहे होंगे। यह बात सभी जानते हैं कि पुरुषों की दृष्टि महिलाओं पर किस नज़रिए से पड़ती है। किसी को देखने में और उसकी तारीफ करने में कोई बुराई नहीं, लेकिन अगर आप किसी रिलेशन में हैं तो क्या आपको लगता है कि यह सही है? आप किसी के साथ बैठे हैं और किसी दूसरी महिला पर आपका पूरा ध्यान है।10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
अपनी पसंद या नापसंद का बखान न करें !
मुझे ये पसंद है, ये पसंद नहीं है। ऐसी ड्रेस अच्छी लगती है, ये क्या पहना है, मेरी पसंद की जगह चलो, आदि कुछ ऐसी ही बातें हैं जो लड़के अपनी पार्टनर पर थोपने लगते हैं। हर चीज़ अपनी पसंद की कराना चाहते हैं। आपको लगता है कि क्या ये सही है?  ये सब करना बंद कीजिए और आस-पास की चीज़ों को स्वीकारना सीखिए। ख़ासकर अपने पार्टनर से जुड़ी चीज़ों की बुराई न करें। किसी बात को लेकर ओवर रिएक्ट न करें।10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
हेल्पफुल न होना !
अधिकतर पुरुष अपनी ईगो के चक्कर में पार्टनर की हेल्प करने में अपनी बेइज्जती  समनझते हैं। उनको लगता है कि घर के काम करने या पार्टनर की मदद करने से वो वाइफ के गुलाम हो गए हैं। कुछ पुरुषों को आदत होती है कि वो अपनी इस आदत को अपनी तारिफ में शामिल कर लेते हैं और सबके सामने अपनी इस आदत को सुनाते हैं। ऐसी आदतों को लाइफ से दूर ही रखें,क्योंकि पुरुषों की ऐसी आदतें महिलाएं कम ही पसंद करती हैं।10 तरह के पुरुष, जिनसे महिलाएं ATTRACT नहीं होतीं
मैं क्या से क्या हो गया !
रिलेशन में किसी तरह की तुलना करना भी बेवकूफी है। हम बात कर रहे हैं ऐसे लड़कों की, जो अपने बारे में गाते रहते हैं कि मैं क्या हूं और तुम क्या हो। ऐसे भी पूरुषों को महिलाएं पसंद नहीं करतीं, जो हमेशा बताते रहते हैं कि मैं क्या था और क्या हो गया। किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने का यह तरीका नहीं होता कि अपना ही गाते रहें। दरअसल, इस तरह के व्यवहार से आपका नेगेटिव इम्प्रेशन पड़ता है। महिलाओं को ऐसे पुरुष भी अच्छे नहीं लगते जो अपनी गलतियों को सुधारते नहीं हैं, बस बताते रहते हैं, लेकिन उससे सीख नहीं लेते।
किसी के साथ रिलेशन में रहने का मतलब यह नहीं होता कि आप स्मार्ट या गुड लुकिंग हैं, यह भी देखना होता है कि क्या आपके साथ आपका पार्टनर कम्फर्टेबल हैं या नहीं?
Share it:

लाइफस्टाइल

Life Style

Post A Comment: