झाबुआ 27 अगस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डावर द्वारा अपील की गई है। कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2014 तक ‘‘29 वाॅ राष्ट्रीय नेत्रदान‘‘ पखवाडा मनाया जावेगा जिसके अंतर्गत आम नागरिको को आॅखों की सुरक्षा बाबत् जानकारी देते हुए उनमें ‘‘नेत्र दान‘‘ के प्रति जागरूकता पैदा की जाना है।
आॅखों की सुरक्षा‘‘ क्यो
क्योकि
आॅखे हमें प्रकृति की अमूल्य देन है जिसके बिना जीवन अंधकार मय हो जाता है।
‘‘आखों की सुरक्षा‘‘ कैसे
जिले के शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क
आॅखों की जाॅच करावे,
नेत्र दुष्टि शेष का समय पर उपचार करावे, मोतियाबिन्द के नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन निःशुल्क करावे,
अन्य नेत्र रोगो की जाॅच एवं उपचार ले,
डायबिटीज मधुमेह रोगी वर्ष में कम से कम एक बार आॅखो की जाॅच अवश्य करावे।
नेत्र दान -- क्यो
ताकि
1. कार्निया अंधत्व रोगियो के अंधकारमय जीवन में रोशनी आ सके। तथा
2. मृतक की आॅखें ही कार्निया अंधत्व के रोगियो के जीवनमें आशा की किरण है।
3. नेत्र दान महादान है। नेत्रदान दाता मृत्यु उपरांत भी अमर हो जाता है।
याद रखेः-
एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीनों को दृष्टि मिल सकती है।
अतः नेत्रदान हेतु आगे आएॅ
आॅखों की सुरक्षा‘‘ क्यो
क्योकि
आॅखे हमें प्रकृति की अमूल्य देन है जिसके बिना जीवन अंधकार मय हो जाता है।
‘‘आखों की सुरक्षा‘‘ कैसे
जिले के शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क
आॅखों की जाॅच करावे,
नेत्र दुष्टि शेष का समय पर उपचार करावे, मोतियाबिन्द के नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन निःशुल्क करावे,
अन्य नेत्र रोगो की जाॅच एवं उपचार ले,
डायबिटीज मधुमेह रोगी वर्ष में कम से कम एक बार आॅखो की जाॅच अवश्य करावे।
नेत्र दान -- क्यो
ताकि
1. कार्निया अंधत्व रोगियो के अंधकारमय जीवन में रोशनी आ सके। तथा
2. मृतक की आॅखें ही कार्निया अंधत्व के रोगियो के जीवनमें आशा की किरण है।
3. नेत्र दान महादान है। नेत्रदान दाता मृत्यु उपरांत भी अमर हो जाता है।
याद रखेः-
एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीनों को दृष्टि मिल सकती है।
अतः नेत्रदान हेतु आगे आएॅ
Post A Comment: