नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Share it:
झाबुआ 4 अगस्त युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जावेगा।
     जिला युवा समन्वयक के.एस.सोनगरा के अनुसार जिले में नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ से सम्बधित व सौयायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत युवा मण्डल महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षैत्र के विकास मे योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक सम्पत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों में अपने द्वारा किये गये योगदान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 14 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जावेगा। उक्त गतिविधियों किसी व्यक्ति विशेष धर्म विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। जिसके अन्तर्गत चयनित युवा मण्डल को रूपये 25000/- पच्चीस हजार का नगद पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जावेगा जहां चयन होने पर पुरूस्कार राशि 100000/- एक लाख होगी व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जावेगा जहां चयनित होने पर पुस्कार राशि 500000/- पंाच लाख रूपये रहेगी।
    जिला युवा समन्वयक के अनुसार विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र, 17 राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ(म0प्र0) फोन नं. 07392-244298 पर सम्पर्क करे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।
Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: