झाबुआ 27 जुलाई 16/ शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित शासकीय भवनो एवं परिसरो के पुनर्धनत्वीकरण की नवीन नीति 2016 के संबंध में विगत 26 जुलाई को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी,एडीएम श्री दिलीप कपसे एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिले के जीर्ण-शीर्ण भवनो पर अंकित करे कि भवन असुरक्षित है एवं जिस वर्ष में इसका निर्माण हुआ है वह भी अंकित करे। ऐसे शासकीय भवन एवं परिसर जो उपयोगहीन है एवं कालान्तर में आवासीय वाणिज्यिक या अन्य संस्थागत गतिविधिया विकसित होने की संभावनाऐ है। ऐसे परिसरो को चिन्हित कर नवीन निर्माण कार्य किये जायेंगे। इसके लिए जिले में पुराने भवनो के अपलेखन की कार्यवाही के लिए जिले में ई.ई.पीडब्ल्यूडी, ई.ई पीआईयू,ई.ई आरईएस, ई.ई.इरिगेशन विभाग की समिति बनाई गई है एवं समिति सदस्यों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Post A Comment: