कड़कनाथ के लॉन्च

Share it:

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कड़कनाथ ऐप लॉन्च करते ही बाजार ने उससे हाथों हाथ लिया है आज हवा के एक समूह को कि कम से कम डेढ़ दर्जन आटा बालाघाट जिले एवं इंदौर से प्राप्त हो चुके हैं कड़कनाथ को लेकर छत्तीसगढ़ से चीते की लड़ाई लड़ रही मध्य प्रदेश सरकार इस बात से सतर्क है और इस बार कड़कनाथ के जरिए उसे साबित करने की कोशिश की है कि कड़कनाथ मध्यप्रदेश के झाबुआ का है सरकार   ऐप ने लांच कर दिया लेकिन सरकार के सामने बड़ी चुनौती ऐप के जरिए मिलने वाले ऑर्डर पर सप्लाई देने की है क्योंकि जब वह और अधिक अलीराजपुर में किसी भी समय कड़कनाथ की उपयोगिता वर्तमान में 300 मुर्गों से अधिक नहीं है ऐसे में  एक के जरिए अगर सैकड़ों-हजारों ऑर्डर मिलते हैं तो उन आधारों पर सप्लाई पर कैसे की जाए यह एक बड़ी चुनौती है देने की है

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ मध्य प्रदेश

Post A Comment:

Also Read

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने अमित को बनाया मालिक

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से

www.pradeshikjansamachar.com