ग्रामीण प्रतिभा खेल के माध्यम से निकल कर आए और क्षेत्र का नाम रोशन करें --जी एस डामोर

Share it:

पेटलावाद में टेनिस बाल नाईट क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ शुभारंभ

हमारे यहां खेलों की प्राचीन परंपरा है। खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में युवाओं का भविष्य निर्भर करता है। खेलों में जहां एक और युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है। हमें सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति का लाभ उठाना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है, इनसे आपसी सदभाव भी मजबूत होता है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। लक्ष्य पाने के लिए कोई शार्टकट नहीं अपनाएं, क्योकि हार में भी जीत छुपी है, हार से सीख लेकर जीतना सीखें।
यह बाते पीएचई भोपाल के पूर्व प्रमुख अभियंता और समाजसेवी जीएस डामोर ने उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे टेनिस बॉल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सभी अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर और उसके बाद टूर्नामेंट में दी जाने वाली ट्राफियो का अनावरण कर शुरूआत की।
श्री डामोर ने आगे कहा खेल भाई चारे की भावना को भी आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमेशा वही कार्य करने चाहिए जिससे समाज को कुछ मिल सके। हम जितने अच्छे कार्य करेंगे उतने ही बेहतर समाज का निर्माण करने में सफल होंगे।
विशेष अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली ने कहा खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। हर किसी को खेल के लिए समय निकालना चाहिए। इससे शरीर हमेशा चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने युवाओं से नशाखोरी से दूर रहने का आवाहन किया। इस दौरान  नपं एल्डरमेन पारस गादिया, शंकरलाल राठौड़, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौर,रायपुरिया मंडल अध्यक्ष  अजमेरसिह भुरिया पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निलेश मिणा केहरसिह मेडा गौतम ग्रुप की ओर से गोतम गेहलोत, निलेश मीणा,धार जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक देवीगोड पहलवान वरिष्ठ पत्रकार मदन जी काबरा शैलेन्द्र जोशी साबीर मंसुरी, दीपक काग, गोपालसिंह राठौर, निलेश सोनी, चंदु राठौड़, अज्जु काजी, बादशाह, ओम राठौड़ आदि मौजूद रहे। संचालन लोकु परिहार ने किया।
ये देंगे टूर्नामेंट में पुरस्कार:
आपको बता दे कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार समाजसेवी श्री डामोर की ओर से 51 हजार 111 रूपए दिए जाएंगे। वहीं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार 111 स्टोन क्रेशर एसोसिएशन एवं दीपक निमजा की ओर से दिए जाएगा। वहीं तृतीय पुरस्कार साबिर मंसूरी ओर से 21 हजार 111 रूपए दिए जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सिरीज, मैन ऑफ द मैच फायनल, बेस्ट बेट्समेन आदि कई पुरस्कार भी रखे गए है। वहीं इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग भी श्री डामोर की ओर से किया गया है।
पहली रात आलीराजपुर सेमीफायनल में:
टूर्नामेंट की पहली रात काफी रोमाचंक मुकाबले हुए। पहला मैच एसडीएम-11 और झकनावदा-11 के बीच खेला गया। जिसमें रोमाचंक मुकाबले में एसडीएम-11 ने जीत दर्ज कर अपना खाता खोला। इसके बाद आलीराजपुर, रावटी, खवासा, सरदारपुर, पेटलावद की टीमो के बीच मुकाबले हुए। क्वाटर फायनल के लिए एसडीएम-11 और रावटी के बीच मैच खेला गया। जिसमें रोमाचंक मुकाबले में अंतिम ओवर में एसडीएम-11 ने जीत दर्ज कर क्वाटर फायनल में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद आलीराजपुर और सरदारपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें आलीराजपुर ने अपनी सशक्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज कर क्वाटर फायनल में प्रवेश किया। पहली सेमीफायनलिस्ट टीम के लिए आलीराजपुर और एसडीएम-11 के बीच मैच खेला गया। जिसमें आलीराजपुर ने जीत दर्ज कर सेमीफायनल की पहली टीम में अपना नाम दर्ज किया।
Share it:

झाबुआ

jhabua

Post A Comment: