बद्रीलाल सोनी अध्यक्ष ...दीपक भंडारी सचिव
झाबुआ। अभिभाषक संघ झाबुआ की निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 25 अक्टूबर, गुरूवार को जिला न्यायालय परीसर के अभिभाषक संघ के सभा कक्ष मे मतदान हुआ। जिसमें कुल 143 मतदाता (अभिभाषक) बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग की। बद्रीलाल साेनी अध्यक्ष व दीपक भंडारी सचिव पद पर निर्वाचित घोषित हुए. यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतीक मेहता ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। ग्रंथपाल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। मतदान प्रक्रिया दोपहर 11 से 3 बजे तक चली। पष्चात् मताे की गणना कर परिणामों की घोषणा की गई .
मुकाबला मुख्य अध्यक्ष पद के लिए था। दो बार से झाबुआ बार अध्यक्ष रहे रमेश डोशी और बद्रीलाल सोनी के बीच मुकाबला था तो वहीं सचिव के महत्वूपर्ण पद के लिए दीपक भंडारी और मुकुल सक्सेना आमने-सामने थे। अभिभाषक संघ में कुल 143 मतदाता थे जिनमें से 11 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। 132 मतदाता में से 70 मत बद्रीलाल सोनी को प्राप्त हुए वहीं 62 वोट रमेश को डाेशी को प्राप्त हुए। इस प्रकार बद्रीलाल जी सोनी 8 मतों से विजयी घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर विजय संघवी व मोहनलाल गामण निर्वाचित हुए. वही सचिव पद के लिए दीपक भंडारी और मुकुल सक्सैना में दीपक जी भंडारी को 77 मत प्राप्त हुए वहीं मुकुल सक्सेना को 54 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार दीपक भंडारी 23 मतों से विजयी हुए. सह सचिव पद पर अखिलेश संघवी व जितेंद् अग्निहोत्री विजय घोषित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दीपेंद्र जैन को 58 मत प्राप्त हुए व मुकेश बैरागी को 73 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार मुकेश बैरागी 15 मतों से विजयी हुए।
Post A Comment: