रूपगढ़ नवदुर्गा मित्र मंडल ने किया जी एस डामोर का सम्मान

Share it:
                           (रूपगढ मे जम रहे रंगारंग गरबे)                  ग्रामीण क्षेत्र में भी मां की आराधना जोरो पर हो रही है ग्राम रूपगढ़ में माताजी मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव बड़े भक्ति भाव और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है यहां सैकड़ों बालक बालिकाएं एवं महिलाएं एक ही ड्रेस कोड मैं आकर्षक डांडिया रास खेल  रही है 

सैकड़ों भक्तगण मां के दरबार में पहुंच रहे हैं

 व देर रात तक गरबो का लुफ्त उठा रहे हैं ग्राम रूपगढ़ में नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा रंगारंग गरबो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के पूर्व प्रमुख अभियंता एवं समाजसेवी जी एस डामोर ने भी पहुंचकर मां अंबे की आरती उतार कर मां की आरती का लाभ लिया 

उसके बाद नवदुर्गा मित्र मंडल रूपगढ़ द्वारा गुमानसिंह डामोर का साफा साल श्रीफल माला पहनाकर सम्मान किया गया 

एवं उसके पश्चात जी एस डामोर ने संबोधित करते हुए कहा की नवदुर्गा मित्र मंडल रूपगढ द्वारा 9 दिन तक माॅ कि आराधना कर गरबे  किए जा रहे 

इस सफल आयोजन की सराहना की एवं जी एस डामोर के साथ धार जिले के बाग के वरिष्ठ पत्रकार मदन  काबरा, पेटलावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल लाला बावड़ी, कृषि उपज मंडी पेटलावद के अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, नगर पंचायत पेटलावद के पार्षद शंकर राठौड़, अनिल मुथा रायपुरिया, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर झकनावदा,पेटलावद ग्रामीण मंडल महामंत्री एवं संगठन मंत्री जोबट कालूसिंह मेडा, संगठन मंत्री अलीराजपुर पंकज  जोशी, जनपद सदस्य ओमप्रकाश जी सेमरोड, गोपाल जी बैरागी, भंवरजी गेहलोत उपसरपंच करवड, पप्पू पडियार बोलासा,राजेश काॅसवा झकनावदा आदि उपस्थित थे।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

आशा न्यूज़ मध्यप्रदेश में स्थापित 24 घंटे सेटेलाइट हिंदी न्यूज़ चैनल एवं साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र.

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

नगरपालिका और मलेरिया विभाग की लापरवाही से बढ़ रही मौसमी बिमारियां - सुश्री कलावती भूरिया

नगरपालिका और मलेरिया विभाग की लापरवाही से बढ़ रही मौसमी बिमारियां -ः सुश्री कलावती भूरिया दोनो विभाग कर रहे कागजी खानापू

www.pradeshikjansamachar.com