गोवा में छुट्टियां बिताने पहुंचे सचिन, दोस्त की शादी में हुए शामिल

Share it:

मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अपने रिटायरमेंट के दिनों को खुलकर एन्ज्वॉय कर रहे हैं। क्रिकेट करियर के दौरान जो समय वे अपने परिवार को नहीं दे पाते थे, अब वे उस कमी को पूरी कर रहे हैं।
हाल ही में सचिन अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुए। पणजी से 13 किमी दूर स्थित एलपीके पब नेरुल में वे पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे थे। सचिन के फैन क्लब 'OGG सचिन' ने उनकी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की हैं। 
उल्लेखनीय है कि सचिन ने पिछले साल नवंबर में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद वे क्रिेकट से दूर हैं। सचिन संसद सत्र में भी अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। पिछले महीने उन्हें 'भारत रत्न' सम्मान से भी नवाजा गया।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

खेल

मुंबई

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

सर्वप्रथम हमे हमारे देश औरहमारी मातृभूमि की रक्षा करना है  ----जी एस डामोर

! सर्वप्रथम हमे हमार

www.pradeshikjansamachar.com