निर्मल भारत यात्रा/मेला देवगुराडिया में 14 अक्टूबर को

Share it:
झाबुआ 11 अक्टूबर 12/निर्मलभारत अभियान अंतर्गत भारतसरकार द्वारा निर्मल भारत यात्रा/मेले का आयोजन देवगुराडिया नेमावर रोड जनपद पंचायत इंदौर में 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। उक्त वृहद स्तरीय मेला/यात्रा आयोजन में केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास भारत षासन, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष षासन एवं अन्य राज्य स्तरीय मंत्रीगण तथा राश्ट्रीय ब्राण्ड एम्बेसेडर्स सम्मिलित होकर स्वच्छता संबंध्ाी संदेष से जन समुदाय एवं सभी स्टेडहोल्डर्स को प्रेरित करेगे। जिले से मर्यादा अभियान/निर्मल भारत अभियान अंतर्गत चयनित ग्रामपंचायतों से ग्राम पंचायतों के सरपंच,ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम केजनप्रतिनिधि सदस्य एवं ग्राम सभा स्वच्छ ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष इस मेले में षामिल होगे।


Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment:

Also Read

जीरन उप कृषि उपज मंडी के उदासीन रवैये से क्षेत्र के किसान होर हे है परेशान।

भावन्तर योजना में सोयाबीन की खरीदी जीरन उप कृषि उपज मंडी में नही हो रही है । सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक

www.pradeshikjansamachar.com