माइक्रोमैक्स 7 इंची एंड्रॉयड टैबलेट लांच करेगा

Share it:
नई दिल्ली। फनबुक टॉक नाम का टैबलेट 7 इंची स्क्रीन, 1 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर और एंड्रॉयड आईसीएस के साथ आता है।
माइक्रोमैक्स एक अन्य टैबलेट 7,249 रुपये की कीमत पर अपनी फनबुक रेंज में लांच करने के लिए तैयार है। टैबलेट सिम कॉलिंग फंक्शनालिटी के साथ आता है और फनबुक टॉक जैसा उपयुक्त नाम है। इसके अलावा कोई भी डोंगल की सहायता से 3जी को एक्सेस टैबलेट के यूएसबी 2.0 पोर्ट के जरिए भी कर सकता है।
प्रोडक्ट स्पेशिफिकेशन के अनुसार, टैबलेट डुअल मेल 400 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट के साथ 1 गीगाहर्ट्ज के कोर्टेक्स ए8 प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, यह एंड्रॉयड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
टैबलेट में 800 X 480 के पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 7 इंची कैपेसिटिव एलसीडी स्क्रीन है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जिससे विडियो कॉलिंग संभव होती है। माइक्रोमैक्स ने फनबुक टॉक में 2800 एमएएच की बैटरी लगाई है जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह 5 घंटे का टॉकटाइम और 112 घंटे के स्टेंडबाई टाइम की सुविधा देगी।
इसमें 4 जीबी की आंतरिक मेमोरी है लेकिन कोई भी बाहरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 32 जीबी तक बढ़ा सकता है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

टेक ज्ञान

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

भारतीय जनता पार्टी के संभागीय की बैठक

*कार्यालय भारतीय जनता पार्टी झाबुआ*         *आबश्यक सूचना* *भा ज प की संभागीय बैठक कल  दिनाँक

www.pradeshikjansamachar.com