नोकिया ने एफपी2 अपडेट रिलीज के अगले दिन वापिस लिया

Share it:
नई दिल्ली। बैले एफपी अपग्रेड की रिलीज के सिर्फ दो दिन बाद, यूजर्स की शिकायतों के मद्देनजर नोकिया ने इसे वापिस ले लिया है। इस अपग्रेड को बुधवार को रिलीज किया गया था, लेकिन जिन लोगों ने भी इसे अपनी बैले ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित नोकिया डिवाइस पर इनस्टॉल किया, उन्होंने अपग्रेड से पहले एप्पलीकेशन इनस्टॉल करने में इनस्टॉलेशन ना होने, त्रुटियों और समस्याओं की शिकायत की।
इस समस्या पर फौरन कार्रवाई करते हुए, नोकिया ने बैले एफपी2 अपग्रेड में कहां और किस तरह की गलती रह गई है, इसकी जांच और शोध के लिए वापिस ले लिया। कंपनी ने यह अपग्रेड अगले कुछ दिनों या हफ्ते बाद कमियों और गलतियों से मुक्त करके फिर से उतारने का वादा किया है। जो यूजर्स इस नवीनत्तम सॉफ्टवेयर अपग्रेड को अपनी डिवाइस पर प्राप्त नहीं कर पाये उन्हें इसके अंतिम अपग्रेड के उपलब्ध होने तक प्रतीक्षा करनी होगी।
हालांकि अपग्रेड के असफल होने का कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन यह माना जा रहा है की नये अपग्रेड में कुछ डिवाइसों में पहले से इनस्टॉल्ड पुराने अपग्रेड के प्रति किसी प्रकार की असंगति होगी जिससे विभिन्न डिवाइसों पर इस अपग्रेड को लेकर विभिन्न तरह की समस्याएं आईं।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

टेक ज्ञान

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में झाबुआ  विद्युत् मंडल द्वारा एक और जहां उपभोक्ताओं को भारी भर

www.pradeshikjansamachar.com