नई दिल्ली। बहु प्रतीक्षित ब्लैकबेरी प्लेबुक ओएस 2.1 दुनियाभर में लोगों के लिए बहुत से नये फीचरों और क्षमताओं के साथ पेश हो गया। रिसर्च इन मोशन ने दुनियाभर में अपनी प्लेबुक टैबलेट के लिए नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड उतारने की घोषणा कर दी। नया ब्लैकबेरी प्लेबुक ओएस 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड प्लेबुक टैबलेट के लिए कई नये फीचर्स जैसे बेहतरीन एंड्रॉयड एप्प सपोर्ट और बहु प्रतीक्षित एसएमएस क्षमता मौजूद है।
इस अपग्रेड में अतिउन्नत ब्लैकबेरी ब्रिज है जिसके प्रयोग से यूजर अपने प्लेबुक को ब्लैकबेरी स्मार्टफोन से ब्लूटूथ द्वारा कनेक्ट कर नये एसएमएस देख, लिख और भेज सकता है। इसके अतिरिक्त, यह अपडेट ब्लैकबेरी ब्रिज की प्रदर्शन क्षमता और गति को भी बढ़ा देता है।
साथ ही, इस अपडेट से पोर्टेट मोड में ईमेल, कैलेंडर और कॉनटेक्ट्स देखने में सहायता मिलती है; इससे पूर्व इस कार्य को सिर्फ लैंडस्केप मोड में ही किया जा सकता था।
इस अपडेट में, एंड्रॉयड एप्पस के लिए बेहतरीन सपोर्ट मौजूद हैं, जिसमें इन- एप्प पेमेंट और प्लेबुक के कैमरे में प्रयोग होने वाली एप्पस के लिए सपोर्ट शामिल है।

Post A Comment: