कम कीमत में फेसबुक पर कीजिए अपना प्रचार

Share it:
ह्यूस्टन। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब तक सिर्फ लोगों से जुड़ने का ही माध्यम था। अब इसे प्रचार के माध्यम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन यह सेवा मुफ्त में नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको एक निश्चित राशि खर्च करनी पड़ेगी।
बुधवार को लांच हुई इस नई सुविधा 'प्रमोटेड पोस्ट्स' के लिए अभी तक देय राशि तय नहीं की गई है लेकिन इसे कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से ही शुरू किया गया है। इसके माध्यम से बेहद कम कीमत में यूजर्स अपने दोस्तों के बीच प्रचार कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा अमेरिका में शुरू की जाएगी।
फेसबुक का कहना है कि यह सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो इस साइट का नियमित इस्तेमाल करते हैं और जिनके फॉलोअर की संख्या पांच हजार से कम है। फेसबुक की इस नई सुविधा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मालूम हो कि फेसबुक से पहले ट्विटर यह सेवा शुरू कर चुकी है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

टेक ज्ञान

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

चलती बस में युवक कूदा मौके पर मौत

बामनिया पेटलावद मार

www.pradeshikjansamachar.com