77 निर्माण कार्यो की प्रषासकीय स्वीकृति जारी

Share it:
 झाबुआ 11 अक्टूबर 12/ कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने महात्मा गांधी राश्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 के अन्तर्गत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ द्वारा प्राप्त प्राक्लन अनुसार सीमेंट कांक्रीट मार्ग निर्माण योजना के तहत जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायतो के लिये 77 निर्माण कार्यो के लिये प्रषासकीय स्वीकृति जारी की है। जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायते मोर,गोपालपुरा, बोडायता, बरवेट,छोटा बोलासा, हमीरगढ, खोरिया, गुणावद, घुघरी, गंगाखेडी, बैगनबडी, मोहनपुरा, अमरगढ, असालिया, उन्नई, नाहरपुरा, करडावद, दुलाखेडी, रामगझ, रामपुरिया, मुलथानिया, केषरपुरा, कोदली, रूणजी,रूपगढ,बावडी, टेमरिया,हनुमत्या, पीठडी,पारेवा,मोहनकोट, झोसर, मातापाडा, झावलिया, कुण्डवास, अलस्या खेडी, बडी देहण्डी, गेण्हडी, करवड, गोदडिया, महुडीपाडा कला, रायपुरिया, जामली,कचराखदान, बेकल्दा,देवली, गामडी, भीलकोटडा, सामली, बनी, बडा सलुनिया, काबजी, पांच पिपलिया, कालीघाटी, बोलासा, मोहकपुरा, सेमलिया,सारंगी, कुम्भाखेडी, टोडी, भेरूपाडा, धोलीखाली, बामनिया,डाबडी, बाछीखेडा, मठमठ, माण्डन, कसारबर्डी, धतुरिया, झकनावदा, तारखेडी, एवं बखतपुरा में सी.का.मार्ग मय नाली के निर्माण करवाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 4 लाख 92 हजार रूपयें, की प्रषासकीय स्वीकृतिजारी की गई है। निर्माण कार्यो की क्रियान्वयन एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायतों को बनाया गया है।
Share it:

अपना MP

स्थानीय

Post A Comment: