बेकहम पर चढ़ा फोटोग्राफी का बुखार

Share it:
लॉस एंजेलिस। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी उनके खेल तो कभी उनके हेयरस्टाइल, कभी टैटू तो कभी नई गाड़ियां लेकिन इस स्टार फुटबालर को इस बार एक नया बुखार चढ़ा है। बेकहम का यह ताजा शौक है फोटोग्राफी का जिसमें निखार लाने के लिए वह इन दिनों प्रशिक्षण भी ले रहे है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि बेकहम फोटोग्राफी का प्रशिक्षण ले रहे है, इसलिए उनका कैमरा कभी भी उनसे दूर नहीं होता। 37 वर्षीय बेकहम अपने आस-पास की सभी चीजों को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे है। सूत्र ने बताया, 'वह सोचते है, वह मशहूर फोटोग्राफर डेविड बैली हैं। वह हर चीज की फोटो खींच रहे है, चाहे वह घर के पिछले हिस्से में बने उद्यान में बैठे पक्षी हों, पेड़-पौधे हों, आसमान हो यह फिर फुटबाल खेलते हुए उनके बच्चे हों।' डेविड बेकहम फिलहाल लंदन से शिफ्ट होकर लॉस एंजलिस में रहते हैं। वह अमरीकी फुटबाल क्लब लास एंजलिस गैलेक्सी की तरफ से इन दिनों खेलते हैं और अब हमेशा के लिए वहीं रहने का मन भी बना रहे हैं।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

खेल

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना ने किसानों की खुशियां की दोगुनी

सफलता की कहानी मांगीलाल गेहराजी को मिला पौत्र की शादी का उपहार,जगदीश सोनगरा उत्पादन बढ़ाने में करेंगे राशि का उपयोग

www.pradeshikjansamachar.com