
एक रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि बेकहम फोटोग्राफी का प्रशिक्षण ले रहे है, इसलिए उनका कैमरा कभी भी उनसे दूर नहीं होता। 37 वर्षीय बेकहम अपने आस-पास की सभी चीजों को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे है। सूत्र ने बताया, 'वह सोचते है, वह मशहूर फोटोग्राफर डेविड बैली हैं। वह हर चीज की फोटो खींच रहे है, चाहे वह घर के पिछले हिस्से में बने उद्यान में बैठे पक्षी हों, पेड़-पौधे हों, आसमान हो यह फिर फुटबाल खेलते हुए उनके बच्चे हों।' डेविड बेकहम फिलहाल लंदन से शिफ्ट होकर लॉस एंजलिस में रहते हैं। वह अमरीकी फुटबाल क्लब लास एंजलिस गैलेक्सी की तरफ से इन दिनों खेलते हैं और अब हमेशा के लिए वहीं रहने का मन भी बना रहे हैं।
Post A Comment: