पाकिस्तान ने कर दिया था इस होनहार को गुमनाम

Share it:
सेंचुरियन. कहते हैं टेलेंट किसी देश या टीम को मोहताज नहीं होता। उसे जहां मौका मिलता है, वह पनप जाता है। कुछ ऐसा ही कमाल पाकिस्तान के अजहर महमूद ने किया है। अपनी टीम से दरकिनार होने के बाद वे न्यूजीलैंड की ऑकलैंड टीम से चमक रहे हैं।
 
महमूद ने बुधवार को हुए चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से ऑकलैंड को क्वालिफाई करवा दिया। उन्होंने हेम्पशायर के खिलाफ मैच में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा 5 चौकों व 4 छक्कों से सजी नाबाद 55 रन की पारी भी खेली।
 
महमूद की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑकलैंड ने हेम्पशायर को 121 रन के छोटे स्कोर तक सीमित रखा। इसके बाद 123 रन के लक्ष्य को 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच 8 विकेट से जीत लिया। महमूद मैन ऑफ द मैच रहे।
 
महमूद ने अपने करियर की शुरुआत सेंचुरी के साथ की थी। बेहतरीन ऑलराउंडर होने के बावजूद उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम से निकाल दिया गया। वनडे टीम से भी धीरे-धीरे उनका पत्ता साफ कर दिया गया। अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद ऐसा क्यों हुआ, यह बात अब तक राज है।
Share it:

खेल

स्थानीय

Post A Comment: