
सैफीना ने होटलों में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक की बुकिंग की है।
इस दौरान शादी से पहले के समारोह होंगे। सैफीना की पार्टियों के कारण
होटलों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफीना ने दक्षिण मुंबई का एक
पांच सितारा होटल और जूहू का एक होटल भी शादी के कार्यक्रमों के लिए बुक
करवाया है। माना जा रहा है कि मीडिया की नजरों से बचने के लिए सैफीना ने
ऐसा किया है। ऐसा भी हो सकता है कि मेहमानों के ठहराने के लिए यह होटल बुक
करवाए गए हों।
शादी का हर अंदाज शाही हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
गुड़गांव का एक होटल भी शादी के कार्यक्रमों के लिए बुक कराया गया है। यही
नहीं यहां एक हेलीपैड की भी व्यवस्था की गई है।
Post A Comment: