इस जश्न के लिए इस शाही जोड़े ने कई होटल बुक कराए हैं...

Share it:
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का जश्न कई दिन तक चलेगा। इस जश्न के लिए इस शाही जोड़े ने कई होटल बुक कराए हैं। बुक कराए गए होटलों में वो होटल भी शामिल है जिसमें सैफ अली खान का झगड़ा हुआ था। 
 
सैफीना ने होटलों में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक की बुकिंग की है। इस दौरान शादी से पहले के समारोह होंगे। सैफीना की पार्टियों के कारण होटलों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
 
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफीना ने दक्षिण मुंबई का एक पांच सितारा होटल और जूहू का एक होटल भी शादी के कार्यक्रमों के लिए बुक करवाया है। माना जा रहा है कि मीडिया की नजरों से बचने के लिए सैफीना ने ऐसा किया है। ऐसा भी हो सकता है कि मेहमानों के ठहराने के लिए यह होटल बुक करवाए गए हों। 
 
शादी का हर अंदाज शाही हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गुड़गांव का एक होटल भी शादी के कार्यक्रमों के लिए बुक कराया गया है। यही नहीं यहां एक हेलीपैड की भी व्यवस्था की गई है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

बॉलीवुड

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

चोरी का 03 अपराध पंजीबद्ध

-     फरियादी रमेश पिता मानसिंह बिलवाल, निवासी कालाखुंट ने बताया कि अज्ञात अज्ञात बदमाश ग्राम कालाखुंट पंचायत

www.pradeshikjansamachar.com