आलीराजपुर
-!- नई व्यवस्था के कारण २१७ नियमित शिक्षकों का दो माह का वेतन अटक गया
है। आलीराजपुर के कन्या उमावि, बहारपुरा हाईस्कूल, नानपुर उमावि व आंबुआ
उमावि संकुल के श्नियमित स्टाफ की अगस्त और सितंबर महीने की पगार अब तक
नहीं मिली है। नियमित स्टाफ में सहायक शिक्षक, निम्न श्रेणी शिक्षक, उ'च
श्रेणी शिक्षक, प्रधानपाठक और चतुर्थ श्रेणी नियमित भृत्य शामिल है। दरअसल
पूर्व में बीईओ वेतन जारी करने के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारी हुआ करता
था लेकिन बाद में प्राचार्यों को डीडीओ पॉवर दे दिए गए। इस जुलाई से फिर नई
व्यवस्था जारी की गई, जिसके तहत मानदेय आधारित व संविदा वाले स्टाफ को
छोड़कर नियमित स्टाफ का वेतन जारी करने का अधिकार पुन: बीईओ को सौंपा गया।
इसी कार्रवाई में विलंब के चलते शिक्षकों का वेतन अटक गया। आलीराजपुर बीईओ
नवीन श्रीवास्तव का कहना है प्रक्रिया पूरी कर मुख्यालय भेज दी गई है लेकिन
रा'य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर चार स्कूलों के इन २१७ शिक्षकों के नाम
नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से वेतन जारी नहीं हो पा रहा है। चर्चा हो गई है
एक से दो दिन में वेतन जारी हो जाएगा।
८ को घेराव की चेतावनी
शिक्षक संघ ने वेतन आहरण में लेटलतीफी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि नई संकुल व्यवस्था से हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन हमने १७ सितंबर को ही ज्ञापन देकर बता दिया था कि पहले पद हस्तांतरित कर दिए जाएं उसके बाद ही वेतन आहरण का अधिकार सौंपा जाए। कलेक्टर ने निर्देश भी दिए थे लेकिन पालन नहीं हुआ, वेतन अटक गया। अब यदि दो-तीन दिन में वेतन नहीं मिलता है तो ८ अक्टूबर को कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
८ को घेराव की चेतावनी
शिक्षक संघ ने वेतन आहरण में लेटलतीफी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि नई संकुल व्यवस्था से हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन हमने १७ सितंबर को ही ज्ञापन देकर बता दिया था कि पहले पद हस्तांतरित कर दिए जाएं उसके बाद ही वेतन आहरण का अधिकार सौंपा जाए। कलेक्टर ने निर्देश भी दिए थे लेकिन पालन नहीं हुआ, वेतन अटक गया। अब यदि दो-तीन दिन में वेतन नहीं मिलता है तो ८ अक्टूबर को कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
Post A Comment: