
८ को घेराव की चेतावनी
शिक्षक संघ ने वेतन आहरण में लेटलतीफी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि नई संकुल व्यवस्था से हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन हमने १७ सितंबर को ही ज्ञापन देकर बता दिया था कि पहले पद हस्तांतरित कर दिए जाएं उसके बाद ही वेतन आहरण का अधिकार सौंपा जाए। कलेक्टर ने निर्देश भी दिए थे लेकिन पालन नहीं हुआ, वेतन अटक गया। अब यदि दो-तीन दिन में वेतन नहीं मिलता है तो ८ अक्टूबर को कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
Post A Comment: