शिकार करने के लिए खरीदी पिस्टल, दो गिरफ्तार

Share it:
इंदौर। दो युवकों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्टल बरामद की हैं। पूछताछ में बताया कि वे शिकार करने के लिए सीकलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं।
एएसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस पर दबिश देकर आरोपी मुकेश पिता गणपत मालवीय निवासी भौंरासा (देवास) व जितेंद्र पिता धूलजी मालवीय निवासी खत्री खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पूछताछ में बताया पिस्टल खरगोन जिले सीकलीगरों से आठ हजार रुपए में खरीदी थी। उनकी योजना शेर का शिकार करने की थी।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

क्राइम रिपोर्ट

Post A Comment:

Also Read

आधुनिक बस स्टैण्ड के लिए जमीन आवंटित करे

                                &nb

www.pradeshikjansamachar.com