अहमदाबाद [जासं]। गुजरात में जीत की हैट्रिक बनाने निकले मुख्यमंत्री
नरेंद्र मोदी ने लगातार 11 साल शासन का रिकार्ड कायम किया है। इसके पीछे
मोदी के उन 11 फैसलों का बड़ा हाथ हैं जिन्होंने सूबे को मॉडल स्टेट की
पहचान दी। साथ ही संघ के इस प्रचारक और मुख्यमंत्री को देश-दुनिया में
विकास पुरुष के रूप में स्थापित कर दिया।
मेहसाणा जिले के वडनगर में 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी ने 51 साल की उम्र में 1 अक्टूबर 2001 को गुजरात की सत्ता संभाली। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पानी, बिजली, कृषि, उद्योगों के विकास के साथ सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटरीकरण की कवायद शुरू की। मोदी के ग्यारह फैसलों [डेढ़ लाख खेत तालाब, ज्योतिक्रम से 24 घटे बिजली, वाईब्रेंट से 21 लाख करोड़ का निवेश, सभी गावों को ब्राडबैंड से जोड़ना, बीआरटीएस, 15 मिनट में 108 एंबुलेंस सेवा, महिला सखी मंडलों को 10 हजार करोड़ के काम, कन्या शिक्षा अभियान, कृषि महोत्सव, कार उद्योग को प्रदेश में खींच लाना और गरीब कल्याण मेला] ने उन्हें विकास पुरुष बनाया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला के मुताबिक, मोदी ने पहला काम काम नर्मदा व साबरमती नदी को मिलाने का किया था और 25 सितंबर को आखिरी काम भी 87 नदियों को जोड़ने के ऐलान से किया। उन्होंने कर्फ्यू, अकाल से जुझने वाले राज्य को मॉडल स्टेट बनाया। मोदी खुद को आज भी सीएम अर्थात कॉमन मैन बताते है पर उद्योग और प्रशासनिक जगत उन्हे बेस्ट सीईओ बताता है। विरोधी भी मानते हैं मोदी ने गुजरात को कर्फ्यू और टैकर मुक्त करके टेरर व टेशन फ्री स्टेट बना दिया है।
मोदी के प्रमुख सचिव को सूबे से बाहर भेजने की माग
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभावशाली आइएएस के कैलासनाथन पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हे गुजरात से बाहर भेजने की माग की है। दरअसल, सूबे में आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैलासनाथन आगनबाड़ी महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग व ईमेल से मोदी की यात्रा में आने का संदेश पहुचाते पाए गए थे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिया ने शनिवार को राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त अनिता करवल से भेंट कर कैलासनाथन की शिकायत की। कांग्रेसी नेता ने कहा, के कैलासनाथन उर्फ केके मुख्यमंत्री कार्यालय [सीएमओ] के सबसे प्रभावशाली आइएएस हैं। मोदी के कृपा पात्र बने रहने के लिए केके आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। मोढ़वाडिया ने करवल से विधानसभा चुनाव में धन बल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग तथा गैर प्रांतों से अवैध शराब की आवक रुकवाने की मांग की है।
मेहसाणा जिले के वडनगर में 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी ने 51 साल की उम्र में 1 अक्टूबर 2001 को गुजरात की सत्ता संभाली। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पानी, बिजली, कृषि, उद्योगों के विकास के साथ सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटरीकरण की कवायद शुरू की। मोदी के ग्यारह फैसलों [डेढ़ लाख खेत तालाब, ज्योतिक्रम से 24 घटे बिजली, वाईब्रेंट से 21 लाख करोड़ का निवेश, सभी गावों को ब्राडबैंड से जोड़ना, बीआरटीएस, 15 मिनट में 108 एंबुलेंस सेवा, महिला सखी मंडलों को 10 हजार करोड़ के काम, कन्या शिक्षा अभियान, कृषि महोत्सव, कार उद्योग को प्रदेश में खींच लाना और गरीब कल्याण मेला] ने उन्हें विकास पुरुष बनाया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला के मुताबिक, मोदी ने पहला काम काम नर्मदा व साबरमती नदी को मिलाने का किया था और 25 सितंबर को आखिरी काम भी 87 नदियों को जोड़ने के ऐलान से किया। उन्होंने कर्फ्यू, अकाल से जुझने वाले राज्य को मॉडल स्टेट बनाया। मोदी खुद को आज भी सीएम अर्थात कॉमन मैन बताते है पर उद्योग और प्रशासनिक जगत उन्हे बेस्ट सीईओ बताता है। विरोधी भी मानते हैं मोदी ने गुजरात को कर्फ्यू और टैकर मुक्त करके टेरर व टेशन फ्री स्टेट बना दिया है।
मोदी के प्रमुख सचिव को सूबे से बाहर भेजने की माग
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभावशाली आइएएस के कैलासनाथन पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हे गुजरात से बाहर भेजने की माग की है। दरअसल, सूबे में आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैलासनाथन आगनबाड़ी महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग व ईमेल से मोदी की यात्रा में आने का संदेश पहुचाते पाए गए थे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिया ने शनिवार को राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त अनिता करवल से भेंट कर कैलासनाथन की शिकायत की। कांग्रेसी नेता ने कहा, के कैलासनाथन उर्फ केके मुख्यमंत्री कार्यालय [सीएमओ] के सबसे प्रभावशाली आइएएस हैं। मोदी के कृपा पात्र बने रहने के लिए केके आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। मोढ़वाडिया ने करवल से विधानसभा चुनाव में धन बल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग तथा गैर प्रांतों से अवैध शराब की आवक रुकवाने की मांग की है।
Post A Comment: