आतंकी शिविरों पर हमले के पक्ष में वायुसेना

Share it:
नई दिल्ली [प्रणय उपाध्याय]। वायुसेना ने सीमा-पार से चल रहे आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों पर आक्रामक हमले की वकालत की है। पहली बार सार्वजनिक अपनी युद्ध नीति में वायुसेना ने आक्रामक भूमिका की भी पैरवी की है। अब तक गोपनीय रखे जाने वाले इस दस्तावेज के एक बड़े हिस्से को संशोधित कर वायुसेना ने वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें उसने पारंपरिक लड़ाई से लेकर अंतरिक्ष युद्ध तक ताकत पर अपना नजरिया पेश किया गया है।
अपनी बेसिक डॉक्ट्रीन [बुनियादी युद्धनीति] में वायुसेना ने आक्रामक भूमिकाओं की जमकर पैरवी की है। वायुसेना ने 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध तथा 1962 में चीन के साथ लड़ाई में उसे आक्रामक भूमिका में न लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा है कि नतीजे अपने आप में अंतर स्पष्ट कर देते हैं। वायुसेना ने मालदीव, नेपाल व ढाका के अपने विभिन्न अभियानों को निर्णायक करार दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की ओर इशारा करते हुए वायुसेना ने छद्म युद्ध स्थितियों से निपटने में बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमानों से आक्रामक हमले को भारतीय संदर्भ में विकल्प करार दिया है। वायुसेना के मुताबिक ऐसे हमले में प्रशिक्षण केंद्रों व आतंकी नेतृत्व निशाने पर होगा, जिसके लिए लड़ाकू विमानों व युद्धक हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा सकती है। हालांकि वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एनएके ब्राउन द्वारा जारी इस नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे किसी भी अभियान के लिए राजनीतिक स्तर पर निर्णय जरूरी है। युद्ध नीति दस्तावेज के मुताबिक गैर-पारंपरिक संघर्ष में वायुसेना के उपयोग के लिए एकमात्र महत्वपूर्ण तत्व है राजनीतिक इच्छाशक्ति। वायुसेना ने श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत पड़ोसी मुल्कों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में वायुसेना की आक्रामक भूमिका को कारगर बताया है।
भविष्य की जरूरतों का हवाला देते हुए वायुसेना ने कहा कि वह आसमान के साथ ही अंतरिक्ष में भी अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर ध्यान देगी। वायुसेना की युद्धनीति के अनुसार आसमान और अंतरिक्ष के बीच का भेद सिमटता जा रहा है, ऐसे में वही देश दबदबा कायम रख सकेगा जो अतंरिक्ष तक अपनी ताकत का लोहा मनवा सके।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

देश

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

मांगों को लेकर जीवन बीमा अधिकारी व कर्मचारियों ने नारे बाजी कर किया प्रदर्षन

झाबुआ । स्थानीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने  बुधवार को प्रभावी आन्दोलन कर कार्या

www.pradeshikjansamachar.com