अबु हमजा अमेरिका को प्रत्यर्पित

Share it:
मास्को। आतंकी अबु हमजा अल-मसरी सहित पांच आतंकियों को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। इन पाचों को ब्रिटेन से एक विमान के जरिए अमेरिका भेजा गया है। बीबीसी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
एक रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक इससे पहले हाईकोर्ट ने इन आतंकियों की अमेरिका प्रत्यर्पण करने के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी थी। अब ये आतंकी अमेरिका में आतंकवाद के आरोपों का सामना करेंगे। स्कॉटलैंड यार्ड की प्रत्यर्पण इकाई ने ब्रिटिश वायुसेना के ठिकाने मिल्डेनहाल में संदिग्धों को अमेरिकी मार्शल्स को सौंप दिया था। ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब ये खतरनाक आतंकी उनके देश में और नहीं रहेंगे।
गौरतलब है कि अबु हमजा पर अमेरिका में 11 मामले दर्ज हैं। इनमें बंधक बनाए जाने और आतंकवाद प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने के लिए षड्यंत्र रचने केआरोप शामिल हैं। विमान के अमेरिका पहुंचने के बाद उन्हें 24 घटे केअंदर जज के सामने पेश किया जाएगा।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

विदेश

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

राजवाडा चौक में गुजरात परिवेश के गरबों ने किया सभी को आल्हादित

नगरवासियों ने गरबों की प्रस्तुति को एक टक निहारा, सैकडो पांव थिरकते हुए मां की आराधना में हुए समर्पित झाबुआ । नग

Unknown