झाबुआ : आज 6 नवम्बर को शासन के निर्देषानुसार कलेक्टर कक्ष में प्रातः 11 बजे से 2.30 बजे तक जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 57 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुखों को भेज दिये गये।
जनसुनवाई में ग्राम बेड़ावली तहसील मेघनगर के ग्रामीणो ने वार्ड क्रमांक 10 में हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया।
पारसिह पिता थावरिया निवासी बन(तडवी फलिया) तहसील राणापुर ने रानी दुर्गावती योजना के तहत ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
ग्राम धोलीखाली व सुकनेडा के ग्रामीणो ने पुनर्वास सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया।
माधोपुरा के निवासियों ने आमजन के निकलने के रास्ते पर पुलिस विभाग द्वारा बनाई जा रही दीवार पर रोक लगवाने के लिए आवेदन दिया।
सोबान पिता रामसिंह निवासी ग्राम धान्दलपुरा तहसील झाबुआ ने खेत में विद्युत लाइन के खम्भों की वजह से नश्ट हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
विधवा कसुबाई पति खीमा निवासी ग्राम गुलरीपाडा तहसील पेटलावद ने विधवा पेंषन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया।
दलसिंह पिता मनुडा निवासी कल्याणपुरा तहसील झाबुआ ने आवासीय जमीन का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
पोस्टमेट्रिक बालक छात्रवास झाबुआ के बच्चो ने छात्रावास की समस्याओं से अवगत करवाया। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने आज ही छात्रावास में जाकर व्यवस्थाएॅ सुचारू करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देषित किया।
ग्राम बाछी खेडा के ग्रामीणो ने मकान निर्माण करने वाले गाॅव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाॅव का हेण्डपम्प उखाडने की षिकायत की।
खाताकुण्ड एवं कुण्डल ग्राम के स्वयं सहायता समूहों ने रोजगार के लिए ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
जनसुनवाई में ग्राम बेड़ावली तहसील मेघनगर के ग्रामीणो ने वार्ड क्रमांक 10 में हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया।
पारसिह पिता थावरिया निवासी बन(तडवी फलिया) तहसील राणापुर ने रानी दुर्गावती योजना के तहत ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
ग्राम धोलीखाली व सुकनेडा के ग्रामीणो ने पुनर्वास सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया।
माधोपुरा के निवासियों ने आमजन के निकलने के रास्ते पर पुलिस विभाग द्वारा बनाई जा रही दीवार पर रोक लगवाने के लिए आवेदन दिया।
सोबान पिता रामसिंह निवासी ग्राम धान्दलपुरा तहसील झाबुआ ने खेत में विद्युत लाइन के खम्भों की वजह से नश्ट हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
विधवा कसुबाई पति खीमा निवासी ग्राम गुलरीपाडा तहसील पेटलावद ने विधवा पेंषन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया।
दलसिंह पिता मनुडा निवासी कल्याणपुरा तहसील झाबुआ ने आवासीय जमीन का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
पोस्टमेट्रिक बालक छात्रवास झाबुआ के बच्चो ने छात्रावास की समस्याओं से अवगत करवाया। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने आज ही छात्रावास में जाकर व्यवस्थाएॅ सुचारू करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देषित किया।
ग्राम बाछी खेडा के ग्रामीणो ने मकान निर्माण करने वाले गाॅव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाॅव का हेण्डपम्प उखाडने की षिकायत की।
खाताकुण्ड एवं कुण्डल ग्राम के स्वयं सहायता समूहों ने रोजगार के लिए ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
Post A Comment: