
जिसमें 375 लोगों ने श्रमदान किया। 2 नवम्बर को विकासखण्ड मेघनगर में 2 प्रस्फुटन ग्रामों में 1 मिट्टी पाला , 1 सोख्ता गड्डा एवं 2 सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का कार्य किया गया। जिसमंे 20 लोगो द्वारा श्रमदान किया गया। जन अभियान परिषद् के इस 7 दिवसीय स्वच्छता महाभियान के प्रतिदिन ब्लाक मुख्यालय एवं प्रस्फुटन व स्पंदन ग्राम में स्वच्छता अभियान व जल संरक्षण अभियान पर सामुहिक श्रमदान से कार्य किए जाएगें।
इस 7 दिवसीय साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन जिला स्तर पर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से 7 नवम्बर 12 को किया जाएगा।
Post A Comment: