पति की क्रूरता! पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला

Share it:

जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में बीती रात दासता पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगाने की घटना में झुलसी महिला की मौत हो गई। इस मामले में फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोहनाका निवासी पार्वती बाई बैरागी का पति से विवाद होने के बाद वह गढ़ा बजरंग नगर निवासी राजू केसरवानी की दासता पत्नी बनकर रहने लगी थी। पिछली रात्रि खाने के स्वाद को लेकर उसका पति राजू से विवाद हुआ था। इसके बाद राजू ने उसे जिन्दा जला दिया था। आग में शत-प्रतिशत जली महिला को उपचार के लिये मेडिकल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति राजू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर  उसकी तलाश करने पर पता चला कि वह भागने की फिराक में है। घेराबंदी कर उसे पहाडिय़ों के पास गिरफ्तार किया गया है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

क्राइम रिपोर्ट

Post A Comment:

Also Read

चलती बस में युवक कूदा मौके पर मौत

बामनिया पेटलावद मार

www.pradeshikjansamachar.com