भारत पर्व
झाबुआ:-26 जनवरी 2013 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर षासकीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ में भारत पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्षनी भी आयोजित की गई।
भारत पर्व समारोह में इस वर्श झाबुआ जिले के लिये लोकनृत्य दल श्री भैरोसिंह चैहान राऊ एवं श्री धरमचन्द्र नेमाडे सनावद, द्वारा लोक संस्कृति से परिपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
Post A Comment: