24 निर्माण कार्यो की प्रषासकीय स्वीकृति जारी

Share it:

24 निर्माण कार्यो की प्रषासकीय स्वीकृति जारी
 झाबुआ :_ कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि महात्मा गांधी राश्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 के अन्तर्गत कार्यालय अधीक्षक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ द्वारा सी.सी.मार्ग मय नाली निर्माण के कार्य के लिए जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायतो के लिये 24 निर्माण कार्यो की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत मेघनगर नौगांवा, खालखण्डवी, खच्चर टोडी, झापरादरा,देवीगढ, गुजरपाडा, मालखण्डवी, चैनपुरा, देदला,बडा घेसलिया, गडवाडा, बेडावली, हत्यादेली, सातसेरा, नागनवाट, रम्भापुर, छोटा घोसलिया, झाराडाबरा, पंचपिपलिया, छायन, एवं मेघनगर में सी.सी.मार्ग मय नाली निर्माण कार्यो के लिए कुल 23 ग्राम पंचायतों को प्रत्येग ग्राम पंचायत को 4-4 लाख 98-98 हजार एवं मेघनगर की ग्राम पंचायत को सी.सी.मार्ग मय नाली निर्माण बस स्टेण्ड के लिये 2 लाख एक हजार प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment:

Also Read

झाबुआ पुलिस के वाट्स-अप गु्रप ‘‘शांतिदूत झाबुआ‘‘ मोबाइल क्रमांक 070491-40500 पर सूचना/सुझाव/समस्या भेजने हेतु अपील

प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि वाट्स-अप के अंतर्गत मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शा

www.pradeshikjansamachar.com