झाबुआ :_ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, धनराजू एस. ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्यास धर्मस्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांशी योजना अंतर्गत जिले को वेलागंणी चर्च नागापट्न तीर्थ दर्शन हेतु 146 तीर्थ यात्री एवं 03 अनुरक्षक हेतु बर्थ आवंटित की गई हैं यात्रा 12 मार्च से 17 मार्च होनी थी। किन्तु कुछ कारण वंष 12 मार्च की यात्रा निरस्त करते हुए आगामी 4 अप्रैल कर दी गई है
Menu
Post A Comment: