.jpg)
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के समापन अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष निर्मला भूरिया, विभागी संगठन मंत्री संतोष त्यागी तथा जिला महाजनसंपर्क अभियान प्रभारी मनोहर सेठिया भी विभिन्न स्थानो पर समापन समारोह में षामिल होंगें। अभियान के जिला प्रभारी मनोहर सेठिया ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षो एवं प्रभारियो से अनुरोध कर निर्देष दिये हैं कि 20 मार्च तक उन्हें आवंटित क्षेत्रो में ष्षतप्रतिषत् महाजनसंपर्क अभियान का कार्य पूर्ण कर लिया जावें। उन्होने बताया कि महाजनसंपर्क अभियान का पूरे जिले में गर्मजोषी सें स्वागत हुआ हैं औंर पूरे जिले में षिवराजसिंह सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुचाने में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं नें उल्लेखनीय कार्य किया हैं तथा जनता भी इस अभियान के प्रति अपना सकारात्मक रवैया दिखा रही हैं।
Post A Comment: