डिंपल ने करवाया हवन, राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू भी आईं,

Share it:

दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को गुजरे हुए एक साल बीत चुका है। काका को श्रद्धांजलि देने के लिए डिंपल कपाड़िया ने उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हवन का आयोजन किया। काका के सम्मान में इस हवन का आयोजन कार्टर रोड स्थित उनके बंगले आशीर्वाद में किया गया। डिंपल ने करवाया हवन, राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू भी आईं, देखिए PICS
 
इस मौके पर बांद्रा के ब्रैंडस्टैंड प्रोमनेड स्थित "वॉक ऑफ द स्टार्स' में राजेश खन्ना का स्टैचू स्थापित करने की घोषणा भी की गई। गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारों के सम्मान में बनाए गए इस 2 किलोमीटर लंबे हिस्से में यश चोपड़ा, देवानंद और राज कपूर का स्टैचू पहले से ही स्थापित है।डिंपल ने करवाया हवन, राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू भी आईं, देखिए PICS
 
काका की याद में आयोजित हवन सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ, जिसमें दिवंगत सुपरस्टार के खास दोस्त और सगे संबंधी उपस्थित थे। हालांकि, डिंपल ने हवन में कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया था। 
 
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

बॉलीवुड

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

आज झाबुआ में आयोजित स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण हेतु ऋण वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित समूह की बहनों से संवाद किया। सांसद गुमान सिंह डामोर ने

आज झाबुआ  में आयोजित स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण हेतु ऋण वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित समूह की बहनों से संवाद क

www.pradeshikjansamachar.com