महाराष्ट्र में ‘भाग मिल्खा भाग’ नहीं हुई टैक्स फ्री

Share it:
महाराष्ट्र में ‘भाग मिल्खा भाग’ नहीं हुई टैक्स फ्री 
 
महाराष्ट्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय धावक मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म का मनोरंजन टैक्स माफ कर दिया पर छुट्टी के दिन रविवार को यह फिल्म देखने पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी। सरकार के कर माफी के आदेश के बावजूद उन्हें टिकट पर मनोरंजन कर अदा करना पड़ा। राज्य सरकार ने शनिवार को फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के प्रदर्शन को कर मुक्त करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार के इस फैसले पर फिल्म के निर्देशक ने कहा कि हमें कर छूट अपेक्षित थी लेकिन राज्य सरकार ने यह इतनी जल्दी कर दिया कि यह दिल खुश करने वाली बात है। अब यह फिल्म उन मध्यमवर्गीय भारतीयों की पहुंच में भी होगी जो मल्टीप्लेक्स के महंगे टिकट नहीं खरीद सकते। लेकिन रविवार की सुबह अखबारों में फिल्म के टैक्स फ्री होने की खबर पढ़कर सिनेमा घर पहुंचे दर्शकों को झटका लगा। क्योंकि मल्टीप्लेक्स के 300 रुपए वाले टिकट पर उन्हें मनोरंजन कर के रूप में 90 रुपए चुकाने पड़े। इस बारे में सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि अभी तक सरकार का आदेश हमारे पास नहीं पहुंचा है। जबकि शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि मनोरंजन कर माफ करने का आदेश 20 जुलाई से लागू होगा। पर 21 जुलाई को भी मनोरंजन कर वसूला गया। जोगन बनीं ममता कुलकर्णी ने 12 साल से नहीं देखा आईना, कहा- प्‍यार किया पर शादी कभी नहीं की
 
हालांकि यह फिल्म मध्य प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त होगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी फिल्म है और देश प्रेम की भावना से भरी है। इस कारण फिल्म को राज्य सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। 
Share it:

देश

बॉलीवुड

Post A Comment: