औरतों के लिए 'खतरा' बने खूबसूरत मर्द को दिया देश निकाला

Share it:
औरतों के लिए 'खतरा' बने खूबसूरत मर्द को दिया देश निकाला
ओटावा (कनाडा) . ये हैं उमर बोरकान अल गाला। 25 साल के इस मॉडल व एक्‍टर की सुंदरता पर सऊदी अरब की लाखों बुर्कानशीं मर मि‍टी हैं। लड़के इनसे रश्‍क करते हैं और सऊदी अरब की सरकार इनकी सुंदरता से इतना डरती है कि उसने इन्‍हें देशनि‍काला दे दि‍या है। फेसबुक पर इनके 8 लाख फॉलोअर्स थे, लेकि‍न फेसबुक ने बगैर उमर को कुछ बताए उनका अकाउंट डि‍लीट कर दि‍या है। उमर गाला फि‍लवक्‍त कनाडा में हैं। देशनि‍काला मि‍लने के बाद पहली बार उमर ने कई मुद्दों पर अपनी बात मीडि‍या के सामने रखी है। 
 
याहू को दि‍ए एक इंटरव्‍यू में उमर गाला ने कहा कि उनकी सुंदरता अल्‍लाह का दि‍या हुआ तोहफा है। अगर अल्‍लाह ने उन्‍हें यह तोहफा दि‍या है तो वह इसे सही दि‍शा में ही लगाएंगे। फेसबुक, ट्वि‍टर और इंस्‍टाग्राम पर अपने बेशुमार फॉलोअर्स के बारे में उमर का कहना है कि यह अद्भुत अहसास है और हर समय महसूस होता है। उन्‍होंने कहा कि देश से नि‍काले जाने के बाद से उन्‍होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर जो दो हफ्ते बि‍ताए हैं, वह अद्भुत हैं। वह दुनि‍या भर में रहने वाले अपने चाहने वालों से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से जुड़े। फेसबुक ने इसी हफ्ते उनका अकाउंट डि‍लीट कर दि‍या। उन्‍होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते कि आखि‍र फेसबुक ने ऐसा कि‍या क्‍यों। हालांकि, उन्‍हें शक है कि फेसबुक ने इसे फेक अकाउंट माना होगा, इसलि‍ए डि‍लीट कि‍या होगा। 
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

वाट्स-अप अपराध नियंत्रण हेतु झाबुआ पुलिस की एक नई पहल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि समाज में हो रहे अपराध को रोकने का कार्य जनता के सहयोग के

www.pradeshikjansamachar.com